सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Race 3, Bobby Deol
Written By

सलमान खास है, मुझे फिर फिल्मों में ले आए

सलमान खान
बॉबी देओल को जब फिल्मों के ऑफर आने बंद हो गए तो वे छुट्टियां मनाने लगे। आखिर कितनी छुट्टियां मनाते? बोर होने लगे। पीने की बुरी आदत लगा ली। वजन बढ़ गया। उनकी यह हालत देख पिता धर्मेन्द्र और भाई सनी देओल चिंता में डूब गए। 
 
देओल परिवार के सलमान खान बेहद निकट हैं। उन्होंने बॉबी को 'रेस 3' में काम दिलवा दिया, लेकिन शर्त रख दी कि फिट होना होगा। सनी और धर्मेन्द्र फिट रहने के लिए सदैव मेहनत करते हैं, लेकिन बॉबी आलसी हैं। 
 
सलमान की शर्त मानते हुए बॉबी ने आलस्य को साइड में रखा और जिम में पसीना बहा कर तरोताजा और फिट हो गए। उनके पास फिल्मों के ऑफर आने लगे। 


 
बॉबी कहते हैं कि सलमान खान उनके लिए खास और महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने मेरी लाइफ को फिर ट्रैक पर ला दिया है। फिल्मों के मिलने से मैं खुश महसूस कर रहा हूं। सलमान तो फरिश्ता बन कर आए हैं। 
 
बॉबी देओल को 'हाउसफुल 4' जैसी बड़ी फिल्म भी मिल गई है। 'यमला पगला दीवाना फिर से' भी वे कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ फिल्म निर्माताओं से भी उनकी बातचीत चल रही है। 
ये भी पढ़ें
संजय लीला भंसाली की फिल्म में होंगी मैच्यॉर आलिया