सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. varun dhawan fees in remo d'souza dance film
Written By

रेमो डिसूजा की फिल्म में डांस करने के इतने पैसे लेंगे वरुण धवन

वरुण धवन
वरुण धवन एक बेहतरीन एक्टर ही नहीं, बल्कि एक शानदार डांसर भी हैं। वे फिल्म 'एबीसीडी 2' से अपने डांस का टैलेंट दिखा चुके हैं। हाल ही में हुए आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में भी उन्होंने परफॉर्म किया था और इसके लिए उन्हें सबसे ज्यादा फीस पे की गई थी। एक बार फिर वरुण अपने डांस और फीस को लेकर चर्चा में हैं। 
 
वरुण इस बार कोई परफॉर्मेंस नहीं दे रहे। वे एक फिल्म करने वाले हैं, जो कि डांस पर आधारित होगी। कुछ दिनों पहले ही यह खबर आई थी कि वरुण धवन, निर्देशक रेमो डिसूजा की एक फिल्म में लीड रोल निभाने वाले हैं जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ भी होंगी। यह डांस पर आधारित एक बड़े बजट की फिल्म होगी। इसके लिए वरुण को बहुत ज्यादा फीस दी गई है। 
 
खबर के मुताबिक इस फिल्म में वरुण धवन को 32 करोड़ रुपए की फीस दी जाएगी, वहीं कैटरीना कैफ को इसी फिल्म के लिए 7 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा। खबर यह भी मिली है कि निर्देशक रेमो डिसूजा को 12 करोड़ मिलेंगे। 
 
रेमो डिसूजा की यह डांस फिल्म इस बार 4 डी में बनाई जाएगी और इसके लिए वे सभी काफी उत्साहित हैं। 2 डी और 3 डी में वे फिल्में बना चुके हैं लेकिन 4 डी में फिल्में बनाना उनके लिए काफी चैलेंजिंग होगा। 
ये भी पढ़ें
ऐसी बिकिनी सनी लियोनी ने पहली बार पहनी