रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Dance, Sunny Deol, Bobby Deol, Yamla Pagla Deewana Phir Se
Written By

धर्मेन्द्र-सनी-बॉबी के साथ सलमान खान करेंगे डांस

धर्मेन्द्र-सनी-बॉबी के साथ सलमान खान करेंगे डांस - Salman Khan, Dance, Sunny Deol, Bobby Deol, Yamla Pagla Deewana Phir Se
सलमान खान इन दिनों देओल्स के काफी नजदीक आ गए हैं। बॉबी देओल को उन्होंने 'रेस 3' नामक फिल्म दिला दी है। खबर तो यह भी है कि सलमान की आगामी फिल्म 'भारत' में भी बॉबी छोटा किंतु महत्वपूर्ण रोल निभाने वाले हैं। 
 
लंबे समय से बेकार बैठे बॉबी के करियर में सलमान ने दिलचस्पी ली और इससे बॉबी बेहद उत्साहित हो गए। बॉबी को व्यस्त देख भाई सनी और पिता धर्मेन्द्र भी बेहद खुश हैं। 
 
अब सलमान तीनों देओल्स के साथ डांस करते नजर आ सकते हैं। यमला पगला दीवाना का तीसरा भाग 'यमला पगला दीवाना फिर से' नाम से बन रहा है। 
 
इस फिल्म में तीनों देओल्स धूम मचाते नजर आएंगे। खबर है कि फिल्म में सलमान खान भी एक गाना करने वाले हैं जिसमें वे तीनों देओल्स के साथ थिरकते दिखाई देंगे। 
 
डांस के मामले में धर्मेन्द्र और सनी तो काफी कमजोर हैं। बॉबी थोड़ा कर लेते हैं। तीनों को साथ में डांस करते देखना मजेदार लगता है। अब सलमान की इनसे जुड़ जाएंगे तो यह गाना और भी मजेदार हो जाएगा। 
ये भी पढ़ें
पैडमैन का बॉक्स ऑफिस पर चौथा दिन... अभी भी 50 करोड़ से दूर