शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan cannot attend cousin abdullah khan funeral because of lockdown
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 अप्रैल 2020 (13:49 IST)

लॉकडाउन के चलते भतीजे अब्दुल्ला के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाए सलमान खान, हुए दुखी

लॉकडाउन के चलते भतीजे अब्दुल्ला के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाए सलमान खान, हुए दुखी - salman khan cannot attend cousin abdullah khan funeral because of lockdown
भारत में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है। वहीं दूसरी तरफ अभिनेता सलमान खान के भतीजे अब्दुल्ला खान के निधन से पुरा परिवार दुखी है। अब्दुल्ला की उम्र महज 38 साल थी। पेशे से अब्दुल्ला बॉडी बिल्डर थे।

 
सलमान खान अपने भतीजे अब्दुल्ला के अंतिम संस्कार में न पहुंच पाने के कारण और भी ज्यादा दुखी हैं। वह कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस वक्त सलमान खान पनवेल के फार्महाउस में पूरी फैमिली के साथ मौजूद हैं। लॉकडाउन का ऐलान होने के बाद वे परिवार के साथ पनवेल चले गए थे। देश में लागू लॉकडाउन के चलते सलमान खान अब्दुल्ला के अंतिम संस्कार में नहीं जा सके, जो कि इंदौर में हुआ था। अब्दुल्ला का होमटाउन इंदौर था। 
 
सलमान खान के मैनेजर जोर्डी पटेल ने कहा, 'गंभीर लंग इंफेक्शन होने के बाद अब्दुल्ला को दिल का दौरा पड़ा था। सलमान पनवेल के फार्महाउस में हैं, इसलिए वे ट्रैवल नहीं कर सकते फ्यूनरल इंदौर में था। इसलिए वे नहीं जा पाए। सलमान बाद में इंदौर जाकर अब्दुल्ला के परिवार से मिलेंगे। इस बात से सलमान खान खुद भी बेहद दुखी हैं। 
 
ये भी पढ़ें
इटली के कोरोना सर्वाइवर की सुनाई कहानी सुनाते वक्त भावुक हुए शक्ति कपूर