गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mr India 2, Ali Abbas Zafar, Shekhar Kapoor, Boney Kapoor, Katrina Kaif, Entertainment
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 अप्रैल 2020 (11:56 IST)

बंद हो गई मि. इंडिया 2? अली शुरू कर रहे हैं नई फिल्म

बंद हो गई मि. इंडिया 2? अली शुरू कर रहे हैं नई फिल्म - Mr India 2, Ali Abbas Zafar, Shekhar Kapoor, Boney Kapoor, Katrina Kaif, Entertainment
कुछ दिनों पहले अली अब्बास ज़फर ने यह कह कर धमाका कर दिया कि वे मि. इंडिया के किरदार पर आधारित फिल्म बनाएंगे। उनकी यह फिल्म न तो मि. इंडिया का सीक्वल होगी और न ही रीमेक। वे इस किरदार को लेकर नई फिल्म बनाएंगे। 
 
मि. इंडिया के निर्माता बोनी कपूर इस मामले पर चुप रहे। शायद उनकी फिल्म निर्माता से बात हो चुकी थी और वे सहमति प्रदान कर चुके थे, लेकिन मि. इंडिया के निर्देशक शेखर कपूर को यह बात पसंद नहीं आई। 
 
उन्होंने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया। कहने लगे कि मुझसे तो किसी ने इस बारे में बात नहीं की। कैसे कोई मि. इंडिया पर फिल्म शुरू कर सकता है। अनिल कपूर भी खास खुश नहीं लगे। 
 
जिस तरह से हंगामा हुआ उससे अली चिंता में पड़ गए। उनसे जुड़े सूत्रों का कहना है कि अली ने फिलहाल मि. इंडिया वाला प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में डाल दिया है। वे किसी तरह के विवाद में नहीं पड़ना चाहते हैं। 
 
वे बॉलीवुड में रह कर किसी से बैर नहीं लेना चाहते हैं। मेरे ब्रदर की दुल्हन, सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी हिट फिल्म देने के बाद वे और ऊंचाइयां छूना चाहते हैं। 
 
इसीलिए अली ने नई फिल्म शुरू करने का फैसला किया है जिसमें कैटरीना कैफ लीड रोल में होगी। यह फिल्म सुपरहीरो पर आधारित होगी। 
ये भी पढ़ें
विवादों में फंसा बादशाह और जैकलीन फर्नांडिस का गाना 'गेंदा फूल' कॉपीराइट के उल्लंघन का लगा आरोप