• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Saif Ali Khan, Amrita Singh, Nose Ring, Kareena Kapoor
Written By

सैफ अली और अमृता सिंह की शादी का फोटो हुआ वायरल... उड़ रहा है मजाक

सैफ अली और अमृता सिंह की शादी का फोटो हुआ वायरल... उड़ रहा है मजाक - Saif Ali Khan, Amrita Singh, Nose Ring, Kareena Kapoor
करीना कपूर से विवाह रचाने वाले सैफ अली खान ने इसके पहले अमृता सिंह से शादी की थी। जहां करीना से सैफ उम्र में बहुत बड़े हैं तो अमृता, सैफ से उम्र में बड़ी हैं। 
 
सैफ-अमृता की शादी का एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह फोटो शादी वाले दिन लिया गया था। फोटो में अमृता ने बहुत सारे गहने पहन रखे हैं और उनकी नोज़ रिंग तो बहुत ही बड़ी है। इस नोज़ रिंग को लेकर मजाक बनाया जा रहा है। 
 
कोई इसे सैफ का कड़ा बता रहा है तो कोई चूड़ी। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा है कि अमृता की नोज़ रिंग शनि की रिंग से भी बड़ी है। एक ने इसे रोटी से भी बड़ा बताया है तो किसी ने अपने फ्रैंड सर्कल की तुलना इससे कर डाली है। 
 
सैफ ने अमृता से 1991 में विवाह किया था। एक बेटा और एक बेटी होने के बाद 2004 में दोनों के बीच तलाक हो गया। इसकी कोई वजह तो सामने नहीं आई, लेकिन कहा जाता है कि सैफ के माता-पिता शुरू से ही इस विवाह के खिलाफ थे और उन्हें अमृता कभी पसंद नहीं आई। 
 
2012 में सैफ ने करीना कपूर से दूसरी शादी की। सैफ-करीना का एक बेटा तैमूर अली खान है। (फोटो सौजन्य : ट्विटर)
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन की काला पत्थर आज 38 वर्ष की हुई