गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ranveer Singh remember Shanu Sharma on Virushka wedding
Written By

विरुष्का की शादी पर रणवीर सिंह ने शानू शर्मा को दिया धन्यवाद

सात साल
अनुष्का शर्मा की 11 दिसंबर को शादी हुई जिसके बादहर तरफ बस विरुष्का की ही शादी के चर्चे हैं। फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकरों और क्रिकेट जगत के कई प्लेयर्स ने दोनों को बधाई दी है। ऐसे में एक्टर रणवीर सिंह की भी बधाईयां आई हैं। खास बात यह है कि अनुष्का और रणवीर की साथ में पहली फिल्म 'बैंड बाजा बारात' साल 2010 में 10 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी जो कि काफी हिट फिल्म रही थी। रणवीर की यह डेब्यु फिल्म भी थी। फिल्म को सात साल हो चुके हैं।
 
इस दिन को सेलीब्रेट करते हुए फिल्म की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने एक पिक्चर शेयर करते हुए लिखा कि 7 साल पहले वह मेरे घर हाथों में स्क्रिप्ट और चेहरे पर मुस्कान लिए आया था। इमोशन स्ट्रॉंग थे। मुझे गर्व महसूस करवाने के लिए धन्यवाद। मैं पीछे मुड़कर देखती हुं और अच्छी मैमोरी मेरे सामने होती हैं, उनके लिए धन्यवाद। आय लव यु। @ranveersingh # 7years #irf #actor #inspire #shine #blessed 

 
रणवीर ने भी अपनी खुशी बयां कि। शानू को धन्यवाद देते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाली अपनी ओपनिंग पिक्चर डालते हुए रणवीर ने लिखा सात साल हो गए शानू शर्मा।

 
इस फिल्म के बाद से अब तक रणवीर का करियर रुका नहीं है। उन्होंने बड़े कलाकारों से लेकर बड़े डायरेक्टर्स सबके साथ काम किया है। लेडिज़ वर्सेस रिकी बहल, रामलीला, गुंडे, दिल धड़कने दो, बाजीराव मस्तानी जैसी शानदर फिल्में देने वाले वाले रणवीर की अब अगली फिल्म पद्मावती रिलीज़ होने वाली है। संजय लीला भंसाली की फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और अदिति राव हैदरी भी होंगी।