सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ranbir kapoor and alia bhatt film brahmastra first song kesariya will release on 15 july
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 जुलाई 2022 (17:33 IST)

फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का पहला गाना 'केसरिया' इस दिन होगा रिलीज

movie brahmastra
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में यह कपल पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाला हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। 

 
वहीं बीते दिनों फिल्म के पहले गाने 'केसरिया' का टीजर भी रिलीज किया था। अब इस रोमांटिक गाने की रिलीज डेट सामने आ गई है। केसरिया गाना 15 जुलाई यानी शुक्रवार को रिलीज होने वाला है। गाने के टीजर रिलीज के बाद से ही यह लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह गाना रिलीज होते ही धमाका मचा देगा। 
 
केसरिया का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है। वहीं, गाने को अरिजीत सिंह ने आवाज दी है। इस गाने को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में लॉन्च किया जाएगा। 
 
फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर और आलिया के अलावा नागार्जुन, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय अहम किरदार में हैं। वहीं फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो होगा। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
लाल सिंह चड्ढा की कहानी, रिलीज डेट, कलाकार और निर्देशक: 5 दशकों पर आधारित अनोखी कहानी है आमिर खान की यह फिल्म