रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prithviraj sukumaran to work with prabhas in salaar
Written By
Last Modified: रविवार, 26 जून 2022 (17:18 IST)

प्रभास की फिल्म 'सालार' में हुई इस मलयालम स्टार की एंट्री

प्रभास की फिल्म 'सालार' में हुई इस मलयालम स्टार की एंट्री | prithviraj sukumaran to work with prabhas in salaar
साउथ सुपरस्टर प्रभास जल्द ही निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म 'सालार' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में प्रभास के साथ जगपति बाबू और श्रुति हासन नजर आने वाली हैं। वहीं अब इस फिल्म में एक और मलयालम सुपरस्टार की एंट्री हो गई हैं। 

 
इस फिल्म में मलयालम फिल्मों के स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे। पृथ्वीराज सुकुमारन ने कंफर्म किया है कि वह प्रभास की फिल्म सालार में नजर आने वाले हैं। पृथ्वीराज सुकुमारन ने कहा, 'हां, मैं तेलुगु फिल्म पर काम कर रहा हूं। मुझे फिल्म में अपनी तारीखों को लेकर बात करनी है। मैं सालार में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाला हूं। 
 
पृथ्वीराज ने कहा, मुझे यह फिल्म 2 साल पहले ऑफर की गई थी। मैंने जब इस फिल्म का नरेशन सुना तो मैंने कहा वाउ, मुझे ये करना है। क्योंकि प्रशांत और होमेबल फिल्मस दोस्त हैं। और फिर फिल्म में प्रभास है तो कोई भी ये फिल्म करना चाहेगा लेकिन फिर महामारी आ गई। और इसके बाद सबकुछ लेट हो गया। 
 
उन्होंने कहा, मुझे लगा कि मैं ये फिल्म अब नहीं कर पाउंगा मेरे दूसरे कमिटमेंट्स की वजह से। हालांकि फिर प्रभास के भी प्रोजेक्ट्स लेट हो गए और फिर हमें लगा कि शायद अब हम साथ काम कर सकेंगे।
 
ये भी पढ़ें
खुद को दुनिया का टॉप मार्शल आर्टिस्ट मानते हैं विद्युत जामवाल