• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Pink, Box Office, Amitabh Bachchan
Written By

पिंक का धमाका... बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ पार

पिंक
बॉक्स ऑफिस पर पिंक का शानदार सफर दूसरे वीकेंड पर भी जारी रहा। फिल्म ने आठवें दिन 3.15 करोड़ रुपये, नौवें दिन 5.49 करोड़ रुपये और दसवें दिन 6.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने 15.21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जबकि पहले वीकेंड पर कलेक्शन 21.51 करोड़ रुपये था। दस दिनों में इस फिल्म ने 51.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जो कि शानदार है। 
खास बात यह है कि जहां दूसरे वीकेंड पर कई फिल्मों के कलेक्शन में 75 प्रतिशत तक गिरावट आ जाती है वहीं पिंक के कलेक्शन में गिरावट 29.29 प्रतिशत ही रही है। 
फिल्म समीक्षकों ने तो फिल्म की सराहना की है, अब दर्शकों को भी फिल्म पसंद आ रही है। बड़े शहर और मल्टीप्लेक्स में यह फिल्म अच्छा व्यवसाय कर रही है।