• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Pahlaj Nihlani, Julie2, Raai Laxmi
Written By

संस्कारी पहलाज निहलानी रिलीज करेंगे 'जूली 2'

पहलाज निहलानी
2004 में नेहा धूपिया को लेकर दीपक शिवदासानी ने 'जूली' नामक फिल्म बनाई थी, जिसमें नेहा ने कई बोल्ड सीन किए थे। दीपक शिवदासानी बाद में गुमनामी के अंधेरे में खो गए। वापसी के लिए उन्होंने अपनी इसी फिल्म का सीक्वल 'जूली 2' नाम से बनाया है जिसमें राय लक्ष्मी लीड रोल में हैं। अपने पहले भाग की तरह यह फिल्म भी बोल्ड ही है। 
 
खास बात यह है कि इस फिल्म का वितरण पहलाज निहलानी कर रहे हैं जिन्होंने सेंसर प्रमुख रहते हुए कई बोल्ड फिल्मों को उलझा दिया था। अब 'संस्कारी' पहलाज 'जूली 2' को वर्ल्ड वाइड रिलीज करेंगे। 


 
इस फिल्म के बारे में पहलाज का कहना है कि इसे 'ए' सर्टिफिकेट दिया जाना चाहिए, हालांकि फिल्म में किसी तरह की अश्लीलता और गालियां नहीं हैं। यह सेंसर के गाइडलाइन के अनुरूप ही बनी है। 
 
लगता है कि सेंसर बोर्ड से हटने के बाद पहलाज एक बार फिर व्यवसायी बन गए हैं। 
 
ये भी पढ़ें
'बिग बॉस' 11 के लिए मुझे ऑफर नहीं आया : अंचित कौर