रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Padmavat Hariyana Release ban
Written By

पद्मावत : राजस्थान, गुजरात व मध्यप्रदेश के बाद हरियाणा में भी प्रतिबंधित

पद्मावत : राजस्थान, गुजरात व मध्यप्रदेश के बाद हरियाणा में भी प्रतिबंधित - Padmavat Hariyana Release ban
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर द्वारा अभिनीत फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल जाने के बावजूद राजस्थान, गुजरात व मध्यप्रदेश में इसके प्रदर्शन पर रोक लगाई जा चुकी है। अब इस फेहरिस्त में हरियाणा का नाम भी जुड़ गया है। हरियाणा सरकार से कैबिनेट मिनिस्टर अनिल विज ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी। 
 
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म पर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। राजपूत समाज व करणी सेना के लगातार विरोध के कारण वैसे ही फिल्म की रिलीज में काफी देरी हो गई है। नाम में परिवर्तन और कई कांट-छांट के बाद इसे सेंसर बोर्ड की मंजूरी तो मिल गई, लेकिन इसके बाद भी फिल्म का विरोध जारी रहा। 
 
अनिल विज ने इस बाबत ट्वीट करते हुए लिखा कि फिल्म पद्मावत/पद्मावती हरियाणा में प्रतिबंधित। 

 
हरियाणा की कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि हरियाणा समेत चार राज्यों में प्रतिबंधित पद्मावत को उत्तर प्रदेश, गोवा व हिमाचल प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में हरी झंडी मिल चुकी है। 
 
राजपूत समाज व करणी सेना का आरोप है कि फिल्म में राजपूतों के गौरवपूर्ण इतिहास एवं रानी पद्मावती से जुड़े तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है। इसी आरोप के साथ लंबे समय से फिल्म का विरोध किया जा रहा है। रिलीज के पहले ही इस फिल्म पर काफी विवाद हो चुका है, अब रिलीज के बाद पद्मावत क्या गुल खिलाएगी यह तो 25 जनवरी के बाद ही पता चलेगा। 
ये भी पढ़ें
अजय देवगन की इस अनाम फिल्म की हीरोइन फाइनल, दशहरे पर होगी रिलीज