गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Parmanu: The Story of Pokhran PM Narendra Modi Special Screening
Written By

प्रधानमंत्री के लिए 'परमाणु' की स्पेशल स्क्रीनिंग, शत्रुघ्न सिन्हा का यह है कहना

प्रधानमंत्री के लिए 'परमाणु' की स्पेशल स्क्रीनिंग, शत्रुघ्न सिन्हा का यह है कहना - Parmanu: The Story of Pokhran PM Narendra Modi Special Screening
पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। यह फिल्म भारतीय सेना द्वारा साल 1988 में पोखरण में किए गए परमाणु परिक्षण पर आधारित है। यह सही मायनों में पॉलिटिक्स से सबंध रखती है इसलिए फिल्म के एक्टर और फिल्ममेकर ने तय किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी। 
 
सूत्र के मुताबिक यह फिल्म राजनीतिक होगी इसलिए फिल्म के प्रोड्यूसर्स और जॉन इस कहानी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाए जाने के लिए काफी उत्साहित हैं। फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा का मानना है कि उनकी फिल्म बॉलीवुड की अब तक की सबसे देशभक्त फिल्म होगी। 
 
इस खबर पर अभिनेता और भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि यह फिल्म भारत के राजनीतिक इतिहास का एक महत्वपूर्ण पन्ना खोलने वाली फिल्म है। इस तरह की फिल्म को अपना प्रोत्साहन और समर्थन देना चाहिए। इस फिल्म को टैक्स में भी छूट मिलनी चाहिए ताकि फिल्म का मैसेज ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके। 
 
फिल्म की रिलीज़ 23 फरवरी को होगी। इस बात पर क्रिअर्ज एंटरटेन्मेंट की प्रेरणा अरोड़ा का कहना है कि ऐसी अफवाह और रिपोर्ट झूठी हैं कि हम फिल्म को 23 फरवरी को रिलीज नहीं करेंगे। हमारी दूसरी फिल्म 'परी' की रिलीज डेट फरवरी से मार्च किए जाने का यह मतलब नहीं है कि हम 'परमाणु' की रिलीज़ भी टाल देंगे। हम फिल्म को 23 फरवरी को ही रिलीज कर रहे हैं। 
 
फिल्म 'परमाणु' करने से पहले जॉन ने खुद इस विषय पर काफी रिसर्च वर्क किया था। फिल्म में जॉन अब्राहम और डायना पेंटी लीड रोल में होंगे। फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक शर्मा ने किया है और प्रोड्युसर क्रिअर्ज एंटरटेन्मेंट है। 
ये भी पढ़ें
मिया मल्कोवा की 'गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ' का ट्रेलर रिलीज़