शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nushrratt bharuccha soha ali khan complete shooting for chhorii 2
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 27 मार्च 2023 (16:14 IST)

नुसरत भरूचा की 'छोरी 2' की शूटिंग हुई पूरी, सोहा अली खान भी फिल्म में आएंगी नजर

Nushrratt Bharuccha
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की हॉरर फिल्म 'छोरी' को काफी पसंद किया गया था। फिल्म को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए अब मेकर्स 'छोरी 2' लाने जा रहे हैं। विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित अगली कड़ी 'छोरी 2' शीर्षक से, नुसरत के चरित्र साक्षी की कहानी को उठाएगी, जहां से पहला पार्ट शुरू हुआ था, साथ ही कुछ प्रमुख पात्रों को वापस लाएगी।

 
इस बार फिल्म में एक नया किरदार भी नजर आने वाला है। ‍'छोरी 2' में नुसरत भरूचा के साथ सोहा अली खान स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आने वाली हैं। वहीं अब 'छोरी 2' की शूटिंग पूरी हो गई है। सोहा अली खान अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके इसकी जानकारी दी है। 
 
इस वीडियो में सोहा और नुसरत काफी खुश नजर आ रही है। इसके साथ सोहा ने लिखा, '2 छोरियां छोरी 2 की रैपिंग से बहुत खुश हैं।' विशाल फुरिया निर्देशित 'छोरी' को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया और दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। 
 
अब छोरी का सीक्वल छोरी 2 आ रहा है। नुसरत भरूचा ने बताया, छोरी हम सभी के लिए एक जुनूनी परियोजना है और मैं विशाल और टीम के साथ जुड़ने का इंतजार नहीं कर सकता क्योंकि हम कहानी को छोरी 2 के साथ आगे बढ़ा रहे हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
बेटे रितिक रोशन संग वर्कआउट करती नजर आईं पिंकी रोशन, वीडियो शेयर करके बोलीं- बसे खास समय वह होता है जब हम...