मंगलवार, 22 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Neki Kar Fajita Le, Sweet, films releasing on 6 January
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 जनवरी 2023 (12:14 IST)

साल के पहले सप्ताह में क्यों रिलीज नहीं होती बड़ी फिल्में? इस साल भी कम बजट की फिल्में होंगी रिलीज

Neki Kar Fajita Le
साल के पहले शुक्रवार को पिछले कई वर्षों से कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। बड़ी फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ऐसा करने से बचते हैं। वजह? 
 
अंधविश्वास की मारी फिल्म इंडस्ट्री में यह माना जाता है कि साल के पहले शुक्रवार या पहले सप्ताह में फिल्म रिलीज की जाए तो असफल हो जाती हैं। ऐसा कुछ बार हो चुका है इसलिए यह धारणा बन गई है कि इस दिन फिल्में रिलीज नहीं की जाए।
 
2022 में भी ऐसा ही हो रहा है। साल के पहले शुक्रवार यानी की 6 जनवरी को कोई बड़ी फिल्में रिलीज नहीं हो रही हैं। केवल दो फिल्में इस दिन रिलीज होंगी जिनके नाम भी शायद आपने नहीं सुने होंगे। जान लीजिए- 'नेती कर फजीता ले' और 'स्वीट'। इन फिल्मों में न कोई बड़ा स्टार है और न ही बड़े बैनर द्वारा प्रोड्यूस की गई हैं। 
 
कम बजट के फिल्म निर्माताओं को फायदा ये मिल जाता है कि उनकी फिल्मों की टक्कर बड़ी फिल्मों से नहीं होते हैं और उन्हें अपनी फिल्म रिलीज करने के लिए थिएटर मिल जाते हैं। 
ये भी पढ़ें
इंदौर की ये है 10 खास चाट चौपाटी, जहां चख सकते हैं इंदौरी जायका