मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sound engineer l satish kumar used silence to evoke emotion in the y
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 2 जनवरी 2023 (18:03 IST)

'द वाय' में भावनाओं को जगाने के लिए साउंड इंजीनियर एल सतीश कुमार ने किया मौन का इस्तेमाल

'द वाय' में भावनाओं को जगाने के लिए साउंड इंजीनियर एल सतीश कुमार ने किया मौन का इस्तेमाल | sound engineer l satish kumar used silence to evoke emotion in the y
साउंड मिक्सिंग इंजीनियर एल सतीश कुमार, जिनके पास 'केजीएफ' जैसी फिल्में फिर से शुरू हैं, वह कन्नड़ फिल्म निर्माता गिरिदेव राज की पहली हिंदी फिल्म 'द वाई' में शामिल हुए हैं। यह सायकोलॉजिकल थ्रिलर युवान हरिहरन और उनकी गूंगी पत्नी दीक्षा (लियोनिला) के इर्द-गिर्द घूमती है।  

 
कुमार राज को 'सीमित संसाधनों और समय के साथ एक उत्कृष्ट फिल्म' बनाने की क्षमता के लिए श्रेय देते हैं। संगीत निर्देशक क्रिस्टोफर जैसन के साथ सहयोग करने वाले कुमार कहते हैं, हमने संगीत मिश्रण पर reverbs और देरी के साथ खेला। चूंकि फिल्म उसी तरह आगे बढ़ती है, इसलिए हमने ध्वनि को ड्रीमी और हवादार बनाने का फैसला किया। 
 
केजीएफ जैसी फिल्म और इस फिल्म के प्रति उनके दृष्टिकोण में अंतर के बारे में उनसे पूछें जाने पर उन्होंने कहा, यश-स्टारर ने संगीत की मांग की थी जो उसके इंटेंस गतिविधि को दर्शाता है, और 'द वाय' डरावनी फिल्म चुप्पी पर निर्भर है। हमने इसमें मौन का उपयुक्त उपयोग किया है। एक साइलेंट सेक्शन के बाद, प्रत्येक ध्वनि प्रमुखता से सामने आती है और इससे हमें एक रोमांचकारी और तेज अनुभव बनाने में मदद मिली।
 
राज स्वीकार करते हैं कि हिंदी फिल्म उद्योग में उनका प्रवेश उनके करियर में एक निर्णायक मोड़ है। वह कहते हैं, हिंदी बाजार भारत में किसी भी अन्य भाषा की तुलना में बड़ा है। मैं डब फिल्म बनाने के बजाय अपने दर्शकों को मूल भाषा का अनुभव देना चाहता था।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
प्रभास के आगे रितिक रोशन कुछ भी नहीं, एसएस राजामौली का पुराना वीडियो सामने आया