विवादों के बीच 'पठान' की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, विदेशों में हाउसफुल हुए शो
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान 4 साल बाद फिल्म 'पठान' से पर्दे पर कमबैक करने जा रहे हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों इस फिल्म के गाने रिलीज किए गए थे, लेकिन इसके बाद यह फिल्म विवादों में आ गई।
'पठान' को लेकर चल रहे विवाद के बीच विदेशो में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। 'पठान' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार 28 दिसंबर को जर्मनी में 'पठान' की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी।
फिल्म की एडवांस बुकिंग को जर्मनी में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। बुकिंग खुलते ही फिल्म की सारी टिकटें बिक गईं। बर्लिन, एसेन, डैमटोर, हार्बर, हनोवर, म्यूनिख और ऑफेन बैंक में 7 थिएटरों में 25 जनवरी को पठान के शो लगभग फुल हैं।
फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले ही इस तरह का रिस्पॉन्स मिलने से मेकर्स खुश है। उम्मीद जताई जा रही है कि जर्मनी जैसा रिस्पॉन्स फिल्म को भारत में भी मिल सकता है।
फिल्म 'पठान' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को दुनियाभर में रिलीज होने के लिए तैयार है। Edited By : Ankit Piplodiya