• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Navjot Singh Siddhu, Kapil Sharma, Pulwama Attack, Latest Bollywood news
Written By

पुलवामा हमले पर दिए गए बयान के कारण नवजोत सिंह सिद्धू को कपिल के शो से हटाया?

सिद्धू के बयान के कारण लोग गुस्से में हैं और सोशल मीडिया पर सिद्धू को कपिल के शो से हटाने की मांग चल रही है। वरना लोग यह शो नहीं देखेंगे।

पुलवामा हमले पर दिए गए बयान के कारण नवजोत सिंह सिद्धू को कपिल के शो से हटाया? - Navjot Singh Siddhu, Kapil Sharma, Pulwama Attack, Latest Bollywood news
कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। लोग गुस्से में भी हैं। तमाम सेलिब्रिटीज़ ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है और इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा की है। 
 
दूसरी ओर पूर्व क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू ने इस आतंकी हमले को लेकर ऐसी टिप्पणी की कि लोग उनसे नाराज हैं। सिद्धू ने कहा है कि आप इस हमले का दोष पूरे देश पर नहीं मढ़ सकते हैं। पूरे देश या किसी एक को दोष देना ठीक नहीं है। हालांकि उन्होंने भी हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए कहा कि जिसने भी यह सब किया है उसे सजा मिलनी चाहिए।  
 
सिद्धू की इस बयानबाजी से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। लोगों ने उन्हें खूब बुरा कहा। साथ ही यह भी कहा कि जब तक सिद्धू को कपिल शर्मा के हास्य शो से हटाया नहीं जाता वे शो नहीं देखेंगे। कपिल को भी कहा जा रहा है कि वे अपने इस शो से सिद्धू को हटाएं। सिद्धू इस शो में सिर्फ ठहाके लगाते रहते हैं और 'शेर' के नाम पर कुछ भी सुनाया करते हैं। 
 
खबर है कि चैनल ने सिद्धू को हटने के लिए कहा है। सूत्रों के अनुसार चैनल में घबराहट है कि सिद्धू के चक्कर में लोग उनका चैनल देखना ही बंद न कर दे। बताया जा रहा है कि सिद्धू की जगह दूसरी सेलिब्रिटी को लिया गया है।
ये भी पढ़ें
क्या 'गली बॉय' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ा पुलवामा आतंकी हमले का असर?