गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mc stan wins bigg boss 16 takes home the trophy and 31 lakh prize money
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 13 फ़रवरी 2023 (10:51 IST)

'बिग बॉस 16' के विनर बने एमसी स्टैन, ट्रॉफी के साथ मिली इतनी प्राइज मनी

'बिग बॉस 16' के विनर बने एमसी स्टैन, ट्रॉफी के साथ मिली इतनी प्राइज मनी | mc stan wins bigg boss 16 takes home the trophy and 31 lakh prize money
सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' को अपना विनर मिल गया है। इस सीजन के प्रबल दावेदार माने जा रहे शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी को मात देते हुए एमसी स्टैन ने 'बिग बॉस 16' की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। शो के फिनाले में टॉप पांच सदस्य के बीच कड़ा मुकाबला था।

 
एमसी स्टैन को एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ 31 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली है। इसके अलावा उन्हें एक लग्जरी कार भी मिली। टॉप 3 फाइनलिस्ट में प्रियंका, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन शामिल थे। प्रियंका चाहर चौधरी आखिर में एलिमिनेट हो गईं। 
 
शिव ठकरे शो के फर्स्ट रनरअप रहे। भले ही प्रियंका बिग बॉस 16 का खिताब अपने नाम ना कर पाई हों, लेकिन सलमान ने कहा कि उनके लिए वो सच्ची विनर हैं। शो के ग्रैंड फिनाले में टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारो ने भी शिरकत की।
 
23 साल के एमसी स्टैन का असली नाम अल्ताफ शेख है। बचपन से ही उन्हें संगीत में रुचि थी। यही वजह थी कि महज 12 साल की उम्र में उन्होंने कव्वाली गाना शुरू कर दी। इसके बाद एमसी स्टैन का मन रैप की तरफ ज्यादा आकर्षित होने लगा और फिर धीरे-धीरे उन्होंने रैप करना शुरू कर दिया। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
अल्ताफ शेख से कैसे बने एमसी स्टैन? जानिए 'बिग बॉस 16' विनर का पूरा सफर