शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. krushna abhishek and bharti singh starts shooting for new show funhit mein jari
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 जुलाई 2020 (13:51 IST)

क्या कृष्णा अभिषेक-भारती सिंह ने छोड़ा कपिल शर्मा का शो? अपने नए शो की शूटिंग की शुरू

क्या कृष्णा अभिषेक-भारती सिंह ने छोड़ा कपिल शर्मा का शो? अपने नए शो की शूटिंग की शुरू - krushna abhishek and bharti singh starts shooting for new show funhit mein jari
अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। कई सारे प्रोजेक्ट्स ऐसे हैं जिनकी शूटिंग दोबारा से शुरू हो चुकी है। हाल ही में खबर आई थी कि कपिल शर्मा ने भी अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग शुरू कर दी है और एक बार फिर जल्‍द ही दर्शकों को ये कॉमेडी शो देखने को मिलेगा।

 
वहीं ताजा खबरों के अनुसार कपिल शर्मा के शो के परफॉर्मर कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह भी कुछ नया करने वाले हैं। कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह और चंदन ने भी एक नए शो की शूटिंग शुरू की है। तीनों अपकमिंग शो 'फनहित में जारी' में नजर आने वाले हैं। 

हाल ही में कृष्णा ने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वह भारती सिंह संग अपना एक नया शो लॉन्च करने वाले हैं। यह शो भी कॉमेडी का डोज दर्शकों तक पहुंचाएगा। दोनों की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को अलग अंदाज में हंसाने की कोशिश करेगी।
 
इसके साथ ही कृष्णा अभिषेक ने शो की एक तस्वीर शेयर की है और बताया है कि सेट पर जिंदगी कितनी बदल गई है। उनका कहना है कि सेट पर शूटिंग के लिए जारी की गई सभी गाइडलाइन्स को फॉलो किया जा रहा है।
 
कृष्णा अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'लंबे वक्त के बाद शूटिंग कर रहा हूं। सेट पर चीजें बदल गई हैं। हर 10 मिनट के बाद हाथ सैनिटाइज कर रहे हैं और दूसरों से दूरी बनाकर रख रहे हैं। कपड़े हर लंच और डिनर ब्रेक के बाद धोए जा रहे हैं। स्टाफ पूरी तरह कवर किट पहने हैं और हमारे आसपास नहीं है। यह है हमारा आने वाला शो फनहित में जारी।'
 
बता दें कि कृष्‍णा अभिषेक अभी तक कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में सपना के किरदार में नजर आते रहे हैं। वहीं भारती भी कपिल के शो में कई किरदार निभाती हुई दिखती हैं। भारती और कृष्‍णा का ये नया शो भारती के पति और राइटर हर्ष लिंबाचिया के प्रोडक्‍शन हाउस बना रहा है।
 
ये भी पढ़ें
इस एक्ट्रेस संग शादी करने वाले थे सलमान खान, छप गए थे कार्ड