• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kiara advani reveals she use to baby sit before becoming an actress
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019 (15:02 IST)

एक्ट्रेस बनने से पहले कियारा आडवाणी करती थीं यह काम

एक्ट्रेस बनने से पहले कियारा आडवाणी करती थीं यह काम - kiara advani reveals she use to baby sit before becoming an actress
फिल्म कबीर सिंह में अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान बना ली हैं। एक्ट्रेस के पास इस समय कई फिल्मों के ऑफर्स है। वह जल्द ही फिल्म गुड न्यूज में नजर आने वाली हैं।

 
हाल ही में कियारा ने खुलासा किया कि वह एक्ट्रेस बनने से पहले अपनी मां के प्री-स्कूल में बेबी सिटर का काम कर चुकी हैं। एक इंटरव्यू में कियारा ने बताया कि- एक्ट्रेस बनने से पहले मेरी पहली नौकरी मेरी मम्मी के प्री-स्कूल में थी। मैं सुबह 7 बजे वहां पर पहुंच जाती थी और बच्चों की देखभाल किया करती थी।
कियारा ने कहा, बच्चों को संभालने की बात है तो मैंने वह सब किया है। मैंने बच्चों के साथ नर्सरी की कविता पढ़ी है। उन्हें इंग्लिश के एल्फाबेट और मैथ्स के नंबर सिखाए हैं। यहां तक कि मैंने उनके डायपर तक बदले हैं। मुझे बच्चों से बेहद प्यार है।

कियारा ने कहा कि मैं चाहती हूं कि किसी दिन मेरा खुद का बच्चा हो। मुझे लगता है कि ये मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी फीलिंग होगी।
 
कियारा की अपकमिंग फिल्म न्यूज क्रिसमस के मौके पर 27 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। गुड न्यूज में कियारा आडवाणी के अलावा दिलजीत दोसांझ, अक्षय कुमार और करीना कपूर हैं। फिल्म की कहानी दो ऐसे कपल्स की है जो आईवीएफ के जरिए बच्चे को जन्म देना चाहते हैं। 
 
फिल्म गुड न्यूज के अलावा कियारा फिल्म इंदु की जवानी में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी। वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में दिखेंगी।