रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jacqueline Fernandez, Alia Bhatt, Siddharth Malhotra
Written By

जैकलीन फर्नांडीस किसे डेट कर रही हैं?

जैकलीन फर्नांडीज़
फिल्म 'ए जैंटलमैन' के बाद से जैकलीन फर्नांडीज़ और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रीलेशनशिप की खबरें काफी चर्चा में थीं। इस बारे में यह बात भी सामने आई कि जैकलीन की वजह से सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट का ब्रेकअप हो गया है। जिसके बाद जैकलीन ने आलिया को सोशल मीडिया पर भी अनफॉलो कर दिया है, लेकिन अब जैकलीन ने इन खबरों से परेशान होकर खुलकर बात की है।  
 
जैकलीन ने कहा कि मीडिया ऐसा दिखाता है कि हम ऐक्ट्रेसेज आपस में लड़ रही हैं, लेकिन ऐसा कुछ होता नहीं है। जुड़वा 2 के वक़्त भी तापसी और मेरे बीच की दिक्कतों को लेकर अफवाहें आई थीं लेकिन यह सब गलत है। आलिया और मेरे बीच ऐसी कोई लड़ाई नहीं है। 
 
मैंने आलिया अनफॉलो नहीं किया बल्कि मैंने उन्हें कभी फॉलो ही नहीं किया था। मैंने सब क्लियर करने के लिए आलिया को फोन किया और कहा कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग मेरे बारे में क्या कहते या सोचते हैं लेकिन मुझे इससे फर्क पड़ता है कि आलिया क्या सोचती हैं। हम लोग एक-दूसरे को ट्विटर पर फॉलो करते रहते हैं लेकिन मुझे कभी पता ही नहीं चला कि मैंने उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं किया है। मुझे पता है आलिया बहुत अंडरस्टैंडिंग हैं और वह ये सब समझेंगी। 
 
सिद्धार्थ के साथ रिलेशनशिप की खबरों पर जैकलीन ने कहा कि पहली बात तो यह है कि मैं किसी और को डेट कर रही हूं। सिद्धार्थ सिर्फ मेरा दोस्त है, हम एक दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं। ये तो साफ हो गया कि आलिया और जैकलीन के बीच कोई अनबन नहीं पर अब ये सवाल आ गया कि जैकलीन किसे डेट कर रही हैं। 
ये भी पढ़ें
पद्मावती में बाईसेक्सुअल किरदार में दिखाई देंगे रणवीर सिंह!