शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ranveer Singh, Padmavati, Jim Sarbh, Sanjay Leela Bhansali
Written By

पद्मावती में बाईसेक्सुअल किरदार में दिखाई देंगे रणवीर सिंह!

रणवीर सिंह
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को बनाने की जब से घोषणा हुई है तब से फिल्म के बारे में नई-नई खबरें आ रही हैं। फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर मुख्य भुमिका में हैं और फिल्म के हाल ही में पोस्टर्स भी जारी किए गए हैं। 
 
फिल्म में शाहिद, दीपिका के पति बने हैं और उनके साथ रोमांस करते नज़र आएंगे। अदिति राव हैदरी फिल्म में रणवीर की कई पत्नियों में से एक हैं।
 
अब हैरान कर देने वाली खबर यह है कि रणवीर का किरदार फिल्म में बाईसेक्सुअल होगा। अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाने वाले रणवीर सिर्फ रानी पद्मावती के आकर्षण में ही नहीं बल्कि अपने गुलाम-जनरल मलिक काफूर के प्रति भी आकर्षित होते दिखाई देंगे। नीरजा फिल्म में आतंकवादी का किरदार निभाने वाले जिम  सरभ इस फिल्म में मलिक काफूर के रोल में नजर आएंगे।
 
रामलीला, बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्में बनाने वाले संजय लीला भंसाली, अलाउद्दीन और मलिक काफूर के प्रेम से इतने प्रभावित हुए कि वे इस रिश्ते को फिल्म में गहराई के साथ दिखाएंगे। 
 
पद्मावती एक दिसंबर को रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
अभिनेता मुकेश ऋषि को महंगा पड़ा मुकुट पहनकर बाइक चलाना