• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. jackky bhagnani announces remake of ravi chopra film the burning train
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 मार्च 2020 (11:15 IST)

'द बर्निंग ट्रेन' का बनेगा रीमेक, जैकी भगनानी और जूनो चोपड़ा ने मिलाया हाथ

'द बर्निंग ट्रेन' का बनेगा रीमेक, जैकी भगनानी और जूनो चोपड़ा ने मिलाया हाथ - jackky bhagnani announces remake of ravi chopra film the burning train
बॉलीवुड में इन दिनों सीक्‍वल और रीमेक फिल्‍मों का दौर चल रहा है। कुछ वक्‍त पहले फिल्‍म पति पत्‍नी और वो का सीक्‍वल आया था और जल्‍द ही कुली नंबर 1 का सीक्‍वल आने वाला है। अब खबर है कि साल 1980 की सुपरहिट फिल्‍म 'द बर्निंग ट्रेन' का भी रीमेक तैयार किया जाएगा। इसके लिए जैकी भगनानी और जूनो चोपड़ा ने तैयारी कर ली है।


इस फिल्‍म पर साल के अंत तक काम शुरू हो जाएगा। इन दिनों फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट और कास्टिंग का काम किया जा रहा है, वहीं इस फिल्‍म के लिए डायरेक्‍टर की भी तलाश की जा रही है।
रीमेक के बारे में बात करते हुए जैकी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू हो जाएगी और जल्द ही इसकी कास्ट को फाइनल किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि मॉडर्न टाइम के लिहाज से फिल्म में नए ट्विस्ट भी रखे जाएंगे। हालांकि मूल कहानी वैसी ही होगी।

जूनो ने बताया कि फिल्म में बेहतरीन वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने बताया, 'मुझे याद है कि मेरे पिता इस फिल्म के वीएफएक्स के लिए लॉस एंजिलिस गए थे और उस समय के लिहाज से वह बेहतरीन था। हमारे वर्जन में भी बेहतरीन वीएफएक्स देखने को मिलेगा।'
 
'द बर्निंग ट्रेन' की कहानी एक नई ट्रेन सुपर एक्सप्रेस के ऊपर थी जो उस समय की सबसे फास्ट ट्रेन होती है लेकिन अपने पहले ही सफर में इस ट्रेन में आग लग जाती है। फिल्म में विनोद खन्ना, धर्मेंद्र, जितेंद्र, डैनी, विनोद मेहरा, हेमा मालिनी, परवीन बाबी और नीतू सिंह जैसे सितारें थे। इस फिल्म को जूनो पिता ने रवि चोपड़ा ने डायरेक्ट और उनके दादा बीआर चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था।
 
ये भी पढ़ें
अपने स्वयंवर में इन 3 स्टार्स को बुलाना चाहती हैं तमन्ना भाटिया