शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rajkummar rao and bhumi pednekar are all set for badhaai ho 2
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 मार्च 2020 (06:03 IST)

'बधाई हो' के सीक्वल में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी यह एक्ट्रेस

'बधाई हो' के सीक्वल में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी यह एक्ट्रेस - rajkummar rao and bhumi pednekar are all set for badhaai ho 2
साल 2018 में रिलीज फिल्म 'बधाई हो' ने अपने कॉमेडी की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी थी। फिल्म की अलग कॉनसेप्ट की वजह से लोगों ने इसे खूब पसंद किया। आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता और गजराज राव ने ‘बधाई हो’ से दर्शकों को जमकर मनोरंजन किया। वहीं अब फिल्म के निर्माता इसका दूसरा पार्ट बनाने जा रहे है।


खबरों की मानें तो फिल्म 'बधाई हो' के बाद अब जंगली पिक्चर्स की अगली फिल्म 'बधाई दो' होगी। इस बार फिल्म के निर्देशन की कमान हर्षवर्धन कुलकर्णी संभालेंगे। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना की जगह राजकुमार राव नजर आएंगे। वही इस बात का खुलासा भी हो गया है कि फिल्म में राजकुमार के अपोजिट भूमि पेडणेकर नजर आएंगी।
राजकुमार फिल्म में एक पुलिसवाले के रोल में होंगे जब कि भूमि फिल्म में एक पीटी टीचर का रोल प्ले करती नजर आएंगी। राजकुमार ने फिल्म का हिस्सा बनने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान कहा, इससे पहले भी मैं एक पुलिसवाले का रोल निभा चुका हूं मगर इस दृष्टिकोण से नहीं किया जिससे इस बार कर रहा हूं।
 
एक्ट्रेस भूमि पेडणेकर भी इस फिल्म का हिस्सा बन कर काफी उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, बधाई हो पिछले कुछ समय में रिलीज हुई फिल्मों में मेरी सबसे पसंदीदा है। मेरे लिए इस फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाना काफी रोचक है।

मैंने पिछले कुछ समय से इतनी अच्छी स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी है और मैं जल्द से जल्द इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हूं। इस फिल्म में भी मेरा कैरेक्टर काफी मजबूत है। फिल्म के इस पार्ट में भी पिछले पार्ट की तरह एक स्ट्रान्ग मैसेज दिया जाएगा।
 
बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी 'बधाई हो' से कुछ ज्यादा अलग नही होगी। फिल्म में फैमिली कॉमेडी होगी। थीम पहले वाला ही होगा, लेकिन कैरेक्टर अलग होंगे। फिल्म की शूटिंग इसी साल गर्मियों में शुरू करके इसे अगले साल के शुरू में रिलीज करने की तैयारी चल रही है।
 
ये भी पढ़ें
आमिर खान की हिट फिल्म 'गजनी' का बनने जा रहा है सीक्वल? मेकर्स ने किया इशारा