• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. urvashi rautela video of dancing in plane viral
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 मार्च 2020 (15:12 IST)

उड़ते प्लेन में उर्वशी रौटेला ने किया जमकर डांस

Urvashi Rautela
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं। वहीं टिकटॉक पर भी उर्वशी मजेदार वीडियो बनाती और शेयर करती हैं। उनका एक टिकटॉक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।


इस वीडियो में उर्वशी रौटेला प्लेन में डांस करती नजर आ रही हैं। टिकटॉक पर उनका ये वीडियो छाया हुआ है। उर्वशी के इस वीडियो को 78 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
 
वहीं उर्वशी के मालदीव वेकेशन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में वह एक किंग कॉन्ग के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उर्वशी नकली किंग कॉन्ग को छूने की कोशिश करती दिख रही हैं, लेकिन जब वह उन्हें आंख दिखाता है, तो वह डर के मारे वहां से भाग जाती हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौटेला आखिरी बार फिल्म 'पागलपंती' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राह, पुलकित सम्राट मुख्य भुमिका में थे। हाल ही में उर्वशी का एक गाना 'एक डायमंड दा हार लेदे यार' यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है। 
ये भी पढ़ें
‘थप्पड़’ को अजीब कॉन्सेप्ट बताकर फंसे अहमद खान, अनुभव सिन्हा को कॉल कर देनी पड़ी सफाई