गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Tamannaah Bhatias Aranmanai 4 emerges as first Tamil hit of 2024 crosses rs 18 cr on 1st weekend
Last Modified: सोमवार, 6 मई 2024 (17:37 IST)

तमन्ना भाटिया की Aranmanai 4 बनी साल 2024 की पहली हिट तमिल मूवी, पहले वीकेंड किया इतना कलेक्शन

Tamannaah Bhatias Aranmanai 4 emerges as first Tamil hit of 2024 crosses rs 18 cr on 1st weekend - Tamannaah Bhatias Aranmanai 4 emerges as first Tamil hit of 2024 crosses rs 18 cr on 1st weekend
Aranmanai 4 Box Office Collection: पैन इंडिया स्टार तमन्ना भाटिया स्टारर 'अरनमनई 4' तमिल फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा प्रभाव डालने के लिए तैयार है। यह फिल्म साल की पहली बड़ी तमिल हिट बन गई है। इसने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में पांच महीने से चले आ रहे डल पैच को खत्म कर दिया है।
 
फिल्म दुनिया भर में 21 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस विजेता बनकर उभरी है। सुंदर सी द्वारा निर्देशित इस हॉरर कॉमेडी में सेल्वी और डॉ. माया की भूमिका निभाने वाली तमन्ना और राशि खन्ना अपने प्रदर्शन के लिए प्रशंसा बटोर रही हैं।
 
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को शानदार रिस्पांस मिला और दूसरे दिन 40% की बढ़ोतरी के साथ दो दिनों में कुल 10.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। हॉरर कॉमेडी ने भारत में अपने तीसरे दिन सभी भाषाओं में 7.50 करोड़ रुपए का नेट बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन किया, जिससे बहुभाषी फिल्म की कुल कमाई 18.80 करोड़ रुपए हो गई।
 
काम के मोर्चे पर, तमन्ना तेलुगु फिल्म 'ओडेला 2' में 'शिवशक्ति' के रूप में सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। वह जॉन अब्राहम के साथ निखिल आडवाणी की हिंदी फिल्म 'वेदा' में भी नजर आएंगी। 
 
ओटीटी के मोर्चे पर, तमन्ना भाटिया धर्माटिक की वेब सीरीज़ 'डेयरिंग पार्टनर्स' में चमकने के लिए तैयार हैं। उनके पास एक अनटाइटल्ड ओटीटी फिल्म भी है, जिसका निर्देशन नीरज पांडे करेंगे।
 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार की Housefull 5 में हुई अभिषेक बच्चन की एंट्री