सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. irrfan khan blackmail to be release on time
Written By

इरफान खान के कहने पर 6 अप्रैल को ही रिलीज़ होगी 'ब्लैकमेल'

इरफान खान के कहने पर 6 अप्रैल को ही रिलीज़ होगी 'ब्लैकमेल' - irrfan khan blackmail to be release on time
एक्टर इरफान खान की फिल्म 'ब्लैकमेल' 6 अप्रैल 2018 को रिलीज़ होने वाली थी। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने बताया कि उन्होंने इरफान खान की तबीयत की वजह से फिल्म को पोस्टपांड करने का सोचा था। लेकिन इरफान ने उन्हें समय पर फिल्म रिलीज करने के लिए प्रोत्साहित किया। 
 
भुषण कुमार ने बताया निर्देशक अभिनय देव उनसे मिले। हमने उन्हें रिलीज को आगे बढ़ाने के बारे में बताया। लेकिन उन्होंने हमें तुरंत ऐसा करने के लिए मना कर दिया। उनका कहना था कि 'ब्लैकमेल' उनकी सबसे ज्यादा पसंद वाली फिल्म है। इरफान ने फिल्म देखी और उन्हें यह बहुत पसंद आई है। 
 
अभिनय देव ने भी बताया कि इरफान ने फिल्म को बढ़ाने का फैसला नहीं माना और वे 6 अप्रैल को ही फिल्म रिलीज करना चाहते हैं। अभिनय ने कहा प्रमोशन, गाने सभी चल रहे हैं। उन्होंने सभी कुछ देखा और जिस तरह से चीज़ें चल रही हैं उससे वे बहुत खुश हैं। मैं उनसे मिला और वे ठीक हैं। हम सभी जानते हैं कि वे अस्वस्थ हैं। वे फिलहाल अपने इलाज के लिए बाहर गए हुए हैं। हमें उनके परिवार की प्राइवेसी का ध्यान रखना चाहिए। हम उम्मीद करते हैं कि 6 अप्रैल को रिलीज़ के वक़्त वे टीम के साथ बैठकर दोबारा फिल्म देखें। 
 
फिल्म 'ब्लैकमेल' एक पति की कहानी है जो उसकी पत्नी को ब्लैकमेल करता है क्योंकि वो उसे धोखा दे रही थी। ऐसे में ब्लैकमेलर को ही कोई ब्लैकमेल करने लग जाता है। इस मज़ेदार सस्पेंस कहानी के ट्रेलर को सभी ने बहुत पसंद किया है। फिल्म में इरफान के साथ किर्ती कुल्हरी, अरुणोदय सिंह, दिव्या दत्ता, प्रद्युमन सिंह भी लीड में हैं। सभी ने इरफान के साथ काम करने को लेकर अपनी बातें कही। 
 
किर्ती पहली बार फिल्म 'ब्लैकमेल' से इरफान खान के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं। उन्होंने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि वे हमेशा इरफान की कॉमेडी स्टाइल को पसंद करती हैं। इरफान उन्हें सलाह देते हैं कि वे ऐसा परफॉर्म करें जो उनके बस से बाहर हो, जो स्वाभाविक रूप से आए वो आसान काम नहीं। इरफान बहुत कुछ जानते हैं, उन्हें बहुत चीज़ों का नॉलेज है। इस फिल्म में मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है और मैं उम्मीद करती हूं कि उनके साथ फिर से काम करने का मौका मिलेगा। 

 
दिव्या दत्ता और इरफान खान ने करीब चार फिल्मों में साथ काम किया है। दिव्या का कहना है कि यह उनकी आंखों और टाइमिंग का कमाल है जो हर सीन को शानदार बना देता है। और इसी वजह से को-एक्टर के लिए काम करना आसान हो जाता है। 
 
अरुणोदय ने कहा वह अपने काम में बहुत ईज़ी है। मुझे लगता है कि मुझे अपना दिर पटक लेना चाहैये कहीं क्योंकि वे अपने काम बहुत आसानी से कर लेते हैं और हमें उसे करने के लिए बहुत प्रयास करने होते हैं। वे इंस्पायरिंग हैं। 
 
ये सभी बातें हाल ही में हुए फिल्म के एक गाने के लांचिंग ईवेंट पर हुई। इरफान खान कई वक़्त से बीमार हैं और उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि वे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित है। इसके इलाज के लिए वे विदेश गए हुए हैं। फैंस के लिए खुशखबरी है कि अब फिल्म 'ब्लैकमेल' 6 अप्रैल को ही रिलीज़ होने वाली है। 
ये भी पढ़ें
'दस का दम सीज़न 3', ऐसे भाग ले सकेंगे सलमान खान के शो में