बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. huma qureshi in kaala with rajinikanth
Written By

रजनीकांत स्टारर 'काला' के बारे में जोरदार खुलासा

हुमा कुरैशी
यह पहली बार होगा जब एक्ट्रेस हुमा कुरैशी साउथ मेगास्टार रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। वे फिल्म 'काला' में नज़र आने वाली हैं जिसमें उनका किरदार काफी मजबूत होगा। वे काफी अलग किरदार में नज़र आएंगी। इसके अलावा उनके किरदार से जुड़ी एक और अनोखी बात सामने आई है। 
 
खबर के मुताबिक उनके कैरेक्टर में भी कई बदलाव आएंगे क्योंकि इसमें वे तीन दशकों तक का किरदार निभाएंगी। रिपोर्ट के मुताबिक 'काला' में हुमा कुरैशी 20 वर्ष की लड़की से लेकर 50 वर्ष की महिला का किरदार निभाएंगी। फिल्म में हुमा के किरदार जेरेना का पोस्टर हाल ही में रिलीज़ हुआ है। हुमा ने अपने किरदार के लिए करीब 45 दिनों का शूटिंग शेड्युल पूरा किया। 
 
फिल्म की कहानी मुंबई के स्लम एरिया धारावी की झोपड़ियों पर आधारित होगी। रजनीकांत की भूमिका ग्रे-शेडेड होगी। हालांकि फिल्म में हुमा कुरैशी के किरदार का ज़्यादा खुलासा नहीं हुआ है। इसके पहले हुमा ने रजनीकांत जैसे सुपरस्टार के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर अपनी खुशी बयां की थी। उन्होंने बताया कि रजनीकांत काफी प्रेरणादायक और अद्भुत इंसान हैं। पूरी शूटिंग के दौराब हुमा को उनसे काफी कुछ सीखने को मिला था और यह अनुभव उनके लिए बेहतरीन था। 
 
हुमा कुरैशी इसके पहले एक और साउथ सुपरस्टार के सतह काम कर चुकी हैं। वे मलयालम स्टार मामुट्टी के साथ फिल्म 'व्हाइट' में काम कर चुकी हैं। फिलहाल बॉलीवुड में हुमा का कोई नया प्रोजेक्ट नहीं हैं। वे आखिरी बार अपने भाई साकिब सलीम के साथ फिल्म 'दोबारा' में नज़र आई थीं। रंजीत द्वारा निर्देशित 'काला' 7 जून को रिलीज होने वाली है।