मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. hritik roshan and tiger shroff film war song jai jai shivshankar release
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 सितम्बर 2019 (13:01 IST)

फिल्म 'वॉर' का गाना जय जय शिवशंकर हुआ रिलीज, टाइगर और रितिक ने दिखाए जबरदस्त डांस मूव्स

फिल्म 'वॉर' का गाना जय जय शिवशंकर हुआ रिलीज, टाइगर और रितिक ने दिखाए जबरदस्त डांस मूव्स - hritik roshan and tiger shroff film war song jai jai shivshankar release
रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' का दूसरा गाना 'जय जय शिवशंकर' रिलीज हो गया है। विशाल ददलानी और बेनी दयाल का गाया ये गाना एक पार्टी नंबर है।


गाने में रितिक और टाइगर एक-दूसरे को डांस में कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं। दोनों ही स्टार्स होली के रंग में रंगे हैं और धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दे रहे हैं।
 
गाने में रितिक और टाइगर की केमेस्ट्री गजब की दिख रही है। ऊंचे पहाड़ों वाली एग्जॉटिक लोकेशन पर फिल्माए गए इस गाने में रितिक और टाइगर होली सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं।

इस गाने ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है। यूट्यूब पर इस गाने को कुछ घंटों में ही पांच लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। टाइगर रितिक रोशन के बहुत बड़े फैन हैं। ऐसा पहली बार है जब दोनों साथ में किसी फिल्म में काम कर रहे हैं। 
 
इससे पहले रितिक रोशन और वाणी कपूर आ एक गाना 'घुंघरू' रिलीज हो चुका है। ये एक पार्टी नंबर है और इसे ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इस गाने को अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने अपनी आवाज दी है वहीं इसके बोल कुमार ने लिखे हैं। 'घुंघरू' का बिंदास म्यूजिक विशाल और शेखर की जोड़ी ने दिया है। 
 
फिल्म वॉर एक टीचर (रितिक) और उसके स्टूडेंट (टाइगर) की कहानी है। फिल्म इन दोनों के साथ वाणी कपूर लीड रोल में हैं। वॉर को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है और यश राज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 2 अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
ठहाके मारे बिना रह नहीं पाएंगे- पति की क्यों नहीं होती कदर