पति सैफ अली खान संग करीना कपूर ने यूं किया अपना बर्थडे सेलिब्रेट
Photo : Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान 21 सितंबर को अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। अपनी बेहतरीन अदाकारी और अपने स्टाइलिश अंदाज से पहचान बनाने वाली 'बेबो' ने अपना जन्मदिन परिवार के साथ बेहद स्पेशल अंदाज में सेलिब्रेट किया।
इस बार करीना का बर्थडे पटौदी पैलेस में मनाया गया जहां उनके साथ सैफ अली खान और अन्य परिवारवाले मौजूद थे। करीना के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
करिश्मा कपूर ने भी अपनी छोटी बहन के जन्मदिन पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में करीना 'पटौदी पैलेस' में बर्थडे केक काटती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके साथ सैफ अली खान भी नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में करीना काफी एक्साइटिड दिख रही हैं। व्हाइट कलर के आउटफिट में करीना काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए करिश्मा कपूर ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे बेबो, वी लव यू।'
इसके साथ ही करिश्मा ने एक और फोटो शेयर की है जिसमें सैफ-करीना एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं।
करीना कपूर को उनके जन्मदिन पर ढेरों बधाईयां मिल रही हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल वह टीवी शो 'डांस इंडिया डांस' को जज कर रही हैं। इसके अलावा करीना जल्द ही फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में इरफान खान के साथ मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी।