बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hindustani bhau reveals he signed 5 songs 2 web series and 2 movies
Written By
Last Updated : शनिवार, 10 अक्टूबर 2020 (14:01 IST)

हिंदुस्तानी भाऊ करने जा रहे बॉलीवुड डेब्यू, दो फिल्मों समेत इतने प्रोजेक्ट्स में आएंगे नजर

हिंदुस्तानी भाऊ करने जा रहे बॉलीवुड डेब्यू, दो फिल्मों समेत इतने प्रोजेक्ट्स में आएंगे नजर - hindustani bhau reveals he signed 5 songs 2 web series and 2 movies
बिग बॉस 13 में बतौर कंटेस्टेंट जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने वाले हिंदुस्तानी भाऊ अपनी वीडियोज से सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरते रहते हैं, लेकिन अब वह अपने ऑनस्क्रीन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में गए हैं।

 
खबरों के अनुसार हिंदुस्तानी भाऊ के पास इस समय कई प्रोजेक्टस हैं। उन्हें जल्द ही पांच गानों, दो वेब सीरीज और दो फिल्मों में देखा जाएगा। हाल ही में एक इंटरव्यू में भाऊ ने बताया कि इंडस्ट्री के सभी निर्माता-निर्देशक पर्दे पर उन्हें सिर्फ राउडी अंदाज में पेश करना चाहते हैं।
हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा, मैं तो यह सोचता हूं कि वे लोग मुझे कैसे झेलेंगे। मुझे नहीं पता डायलॉग्स कैसे बोलने हैं, मुझे डांस नहीं करना आता और एक बात तो तय है कि जो भी हीरो होगा वह मुझसे दिन में कम से कम 10 अपशब्द तो सुनेगा ही।
 
हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा कि वह यह जानकारी यहां इसलिए दे रहे हैं, क्योंकि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड होने से पहले वह अपने फैंस के लिए खुद ही लाइव हो जाते थे। उन्होंने कहा, मैं कहीं भी अपने फैंस के साथ इस खुशखबरी को शेयर करना चाहता था। इसलिए मैं इस इंटरव्यू में अपने प्रोजेक्ट्स का खुलासा कर रहा हूं।
 
साथ ही उन्होंने अपने फैंस को यह संदेश भी दिया कि वह फिर अपनी वीडियोज के साथ उनके बीच लौटेंगे। गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही हिन्दुस्तानी भाऊ ने इंस्टाग्राम पर अपना एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया था। जिस पर कई छोटे और बड़े पर्दे की हस्तियां भड़क पड़ी थीं।
 
इसके खिलाफ कविता कौशिक सहित कई सितारों ने रिपोर्ट भी करवाई। इसके बाद ही भाऊ का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। इसके कुछ ही दिनों बाद उनका फेसबुक अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया गया। 
 
बता दें कि भाऊ इन दिनों अपनी म्यूजिक वीडियो 'मुंबई मचांड' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अपनी इस वीडियो के जरिए अभिनेता मनोज बाजपेयी के हाल ही में रिलीज हुए गाने 'बंबई में का बा' का जवाब देने वाले हैं। अपने इस गाने में भाऊ मुंबई के डिब्बेवालों, रिक्शेवालों और ऊंचे टावरों में रहने वाले लोगों की बात करेंगे। 
 
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन भी करेंगे डिजिटल डेब्यू, इस वेब सीरीज में आएंगे नजर!