सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. for her next film vaani kapoor heads to chandigarh
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 अक्टूबर 2020 (12:10 IST)

वाणी कपूर ने अपनी अगली फिल्म के लिए किया चंडीगढ़ का रुख

Vaani Kapoor
बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ जा रही हैं। इस फिल्‍म में कंटेन्ट सिनेमा के पोस्टर बॉय आयुष्मान खुराना उनके अपोजिट नजर आएंगे। इस खूबसूरत अभिनेत्री की इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर करेंगे, जो बॉलीवुड को काई पो छे, रॉक ऑन और केदारनाथ जैसी कुछ बेहतरीन क्लासिक फिल्में दे चुके हैं।

 
बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग जल्दी ही चंडीगढ़ में शुरू होगी और वाणी वहां के लिए निकल चुकी हैं, ताकि क्वारंटीन की प्रक्रिया से गुजरकर वे सही समय पर शूटिंग की शुरूआत कर सकें। वाणी पहली बार आयुष्मान खुराना के अपोजिट नजर आएंगी और उनकी जोड़ी साल 2021 में पर्दे पर आने वाली बॉलीवुड की सबसे नई ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक होगी।
 
वाणी ने अभी फिल्म 'बेलबॉटम' की शूटिंग खत्म ही की है, जिसमें वे अक्षय कुमार के अपोजिट हैं। अब वे सीधे आयुष्मान खुराना अभिनीत इस अनाम फिल्म में आ गई हैं, जोकि एक प्रोग्रेसिव लव स्टोरी होगी। ऐसा लगता है कि वाणी इस फिल्म के लिए बहुत तैयारी कर रही हैं और वे अभिषेक कपूर के साथ काम करने को लेकर काफी उत्‍साहित हैं, क्योंकि वे ऐसे निर्देशक हैं, जिनके साथ वाणी पहले से काम करना चाहती थीं।
 
इस फिल्म के बारे में वाणी ने कहा, यह दिल को छूने वाली एक प्यारी फिल्म है। मैं हमेशा से अभिषेक कपूर के साथ काम करना चाहती थी, क्योंकि उनकी फिल्मों ने मुझे बहुत प्रेरित किया है और अब उनके विजन का हिस्सा बनना मेरे लिए एक अद्भुत अवसर है। आयुष्मान हमारी पीढ़ी के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं और मैं रोमांचित हूं कि हमारी पहली फिल्म एक खूबसूरत प्रेम कहानी पर आधारित है।
 
ये भी पढ़ें
सिनेमाघर खुलते ही एक बार फिर रिलीज होगी पीएम मोदी के जीवन पर बनी विवेक ओबेरॉय की फिल्म