शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hina khan cuts her long hair amidst breast cancer mother cried video goes viral
Last Modified: गुरुवार, 4 जुलाई 2024 (14:37 IST)

कैंसर से जंग लड़ने के लिए हिना खान ने कटवाए बाल, बेटी को देख रोती रहीं मां, इमोशनल कर देगा वीडियो

hina khan cuts her long hair amidst breast cancer mother cried video goes viral - hina khan cuts her long hair amidst breast cancer mother cried video goes viral
Hina Khan video: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने बीते दिनों खुलासा किया था कि वह कैंसर से जंग लड़ रही हैं। हिना खान को तीसरे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर हैं। इस मुश्किल वक्त में भी वह अपना हौसला बनाए है। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्हें एक अवॉर्ड फंक्शन में हिस्सा लेने के बाद कीमोथेरेपी के लिए अस्पताल का जाती ‍नजर आईं। 
 
अब हिना खान ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर अपकी आंखें नम हो जाएगी। वीडियो में वह कीमोथेरेपी के ‍लिए अपने बालों को कटवाती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनकी मां काफी इमोशनल हो जाती हैं। वीडियो में हिना खान कुर्सी पर बैठे बाल कटवाते दिख रही हैं। वह अपनी मां से कहती हैं, रो मत, बाल ही तो कटवा रही हूं। फिर आ जाएंगे। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@realhinakhan)

हिना खान ने वीडियो शेयर करके लिखा, आप बैकग्राउंड में कश्मीरी में मेरी मां की रोते हुए मेरे लिए प्रार्थना करते सुन सकते हो। वह खुद को तैयार कर रही हैं कुछ ऐसा देखने के लिए जो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा। हम सभी के पास दिल तोड़ने वाले इमोशन को संभालने के लिए ये टूल्स काफी नहीं है। 
 
उन्होंने लिखा, वहां मौजूद सभी खूबसूरत लोगों के लिए, खासकर महिलाओं के लिए जो इसी लड़ाई से जूझ रही हैं, मैं जानती हूं कि ये दौर कठिन है, मैं जानती हूं कि हम में से अधिकतर के लिए, हमारे बाल ही वो ताज हैं जिसे हम कभी नहीं उतारते। लेकिन क्या होगा अगर आप इतनी कठिन लड़ाई का सामना कर रहे हैं कि आपको अपने बाल खोने पड़ें - आपका गौरव, आपका क्राउन? अगर आप जीतना चाहते हैं तो आपको कुछ कठिन निर्णय लेने होंगे। और मैंने जीत को चुना।
 
हिना ने लिखा, मैं इस मेंटल ब्रेकडाउन को हफ्तों तक नहीं बर्दाशत कर सकती थी। मैंने इस लड़ाई को जीतने के लिए खुद को हर संभव मौका देने का फैसला किया है। मैंने अपने खूबसूरत बालों को गिरने से पहले ही काटने का फैसला किया। मैं हफ्तों तक इस मेंटल ब्रेकडाउन से नहीं गुजरना चाहती थी। इसलिए, मैंने अपना क्राउन उतारने का फैसला किया क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि मेरा असली ताज मेरा साहस, मेरी ताकत और खुद के लिए मेरा प्यार है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@realhinakhan)

एक्ट्रेस ने लिखा, और हां.. मैंने डिसाइड किया है कि मैं अपने बालों का ही विग बनाऊंगी जिसे मैं यूज करूंगी इस फेज में। बाल वापस उग आएंगे, आइब्रो वापस आ जाएंगी, निशान फीके पड़ जाएंगे, लेकिन आत्मा पूरी बनी रहनी चाहिए। मैं अपनी कहानी, अपनी यात्रा को रिकॉर्ड कर रही हूं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि खुद को अपनाने के मेरे प्रयास हर किसी तक पहुंचें। अगर मेरी कहानी किसी के लिए इस दिल को छू लेने वाले लेकिन कष्टदायक अनुभव के एक दिन को भी बेहतर बना सकती है, तो यह इसके लायक है। प्लीज मेरे लिए प्रार्थना करें। 
 
बता दें कि हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से की थी। वह कई टीवी शोज, रियलिटी शो, म्यूजिक वीडियो और मूवी में नजर आ चुकी हैं। 
ये भी पढ़ें
जाने तू या जाने ना की रिलीज को 16 साल पूरे, ये 6 बातें फिल्म को बनाती है मस्ट वॉच