रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tara sutaria bold bikini photos goes viral from inside the phone booth
Last Modified: गुरुवार, 4 जुलाई 2024 (12:34 IST)

बिकिनी पहन तारा सुतारिया ने लगाए सिगरेट के कश, फोन बूथ से शेयर कीं सेक्सी तस्वीरें

tara sutaria bold bikini photos goes viral from inside the phone booth - tara sutaria bold bikini photos goes viral from inside the phone booth
Tara Sutaria bikini photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया अपने हॉट एंड ग्लैमरस लुक के लिए जानी जाती हैं। तारा सुतारिया भले ही काफी वक्त से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हो, लेकिन वह अपने तस्वीरों से इंटरनेट पर धमाका मचाती रहती हैं। 
 
इस बार तारा सुतारिया ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से हर किसी की धड़कने बढ़ा दी है। तारा सुतारिया ने फोन बूथ के अंदर से अपनी हॉट तस्वीरें शेयर की है। 
 
तस्वीरों में तारा सुतारिया प्रिंटेड बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने फर्र वाला जैकेट पहना है। सामने से खुली जैकेट में तारा अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। 
 
तारा सुतारिया फोन बूथ के अंदर सिगरेट के कश भी लगाते दिख रही हैं। तारा सुतारिया का ये किलर लुक देखकर लोगों की निगाहें उनपर से हट नहीं रही हैं। 
 
तस्वीरों के साथ तारा सुतारिया ने कैप्शन में लिखा, Shoulda, woulda, coulda. फैंस तारा की इन तस्वीरों पर जमकर कमेंय कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, Sooo awesome! Badass!! 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सरफिरा से रिलीज हुआ वेडिंग गाना चावत