रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Juhi Chawla refused to do grand wedding with Jay Mehta cancelled 2000 invites
Last Modified: गुरुवार, 4 जुलाई 2024 (11:45 IST)

जूही चावला की शादी में 2000 लोगों को किया गया था इन्वाइट, लेकिन एक्ट्रेस ने ग्रैंड वेडिंग करने से कर दिया था इंकार

Juhi Chawla refused to do grand wedding with Jay Mehta cancelled 2000 invites - Juhi Chawla refused to do grand wedding with Jay Mehta cancelled 2000 invites
Juhi Chawla refused to have a grand wedding: 90 के दशक की टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस रही जूही चावला ने 29 साल पहले बिजनेसमैन जय मेहता संग शादी रचाई थी। कपल के दो बच्चे भी है। जूही अपनी पर्सनल लाइफ को निजी रखना ही पसंद करती हैं। लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी शादी को लेकर एक किस्सा साझा किया है।
 
जूही चावला ने बताया कि 2000 लोगों को वेडिंग इन्विेशन भेज दिया गया था, लेकिन उन्होंने ग्रैंड वेडिंग करने से इंकार कर दिया। इसके बाद उनकी सास ने शादी के दो हजार इन्विटेशन कैंसल कर दिया और जय मेहता संग उन्होंने सिंपल वेडिंग की।
 
गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में बात करते हुए जूही ने कहा, मैं अपने करियर की कुछ बड़ी फिल्मों की शूटिंग कर रही थी और मेरी शादी होने वाली थी। मेरी मां का निधन एक साल पहले ही हुआ था। जब शादी की तारीख नजदीक आ रही थी, तो मैं सोच रही थी कि मेरी मां चली गई हैं, जिन्हें मैं सबसे ज्यादा प्यार करती थी और अब मेरा करियर भी खत्म हो जाएगा। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, मुझे नहीं पता था कि इस पर कैसे खुश रहूं। इसलिए, एक दिन मैं टूट गई और मैंने अपनी सास को बताया और उन्होंने कहा, 'कोई बात नहीं'। मेरी सास ने ग्रैंड वेडिंग के लिए करीब 2000 लोगों को इनवाइट किया था, लेकिन जब उन्होंने अपनी बात अपनी होने वाली सास के सामने रखी, तो उन्होंने सभी मेहमानों को भेजे गए निमंत्रण कैंसिल कर दिए थे।
 
जूही ने कहा, मैंने परिवार को बड़ी शादी न करने के लिए मना लिया और मैंने घर पर ही सिर्फ़ परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली। यानी सिर्फ़ 80-90 लोग मौजूद थे। कल्पना कीजिए कि आपकी सास पहले से भेजे गए निमंत्रण रद्द कर दें।
 
बता दें कि जूही चावला की जय मेहता संग पहली मुलाकात फिल्ममेकर राजेक रोशन ने करवाई थी। शादी से पहले जय मेहता हर दिन जूही को चिट्ठियां लिखते थे। दोनों ने दिसंबर 1995 में एक सिंपल वेडिंग सेरेमनी में शादी की थी।
ये भी पढ़ें
बिकिनी पहन तारा सुतारिया ने लगाए सिगरेट के कश, फोन बूथ से शेयर कीं सेक्सी तस्वीरें