शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. film distributor appeal to salman khan to theatrical release radhe your most wanted bhai on eid
Written By
Last Modified: रविवार, 3 जनवरी 2021 (13:40 IST)

फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स की सलमान खान से गुजारिश, थिएटर्स में रिलीज करे 'राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई'

फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स की सलमान खान से गुजारिश, थिएटर्स में रिलीज करे 'राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' - film distributor appeal to salman khan to theatrical release radhe your most wanted bhai on eid
कोरोनावायरस महामारी की वजह से बड़े फिल्म निर्माता सिनेमाघरों में दस्तक नहीं दे पा रहे हैं। भले ही सिनेमाघर खुल चुके हैं लेकिन लोग पहले की तरह थिएटर्स में पहुंच नहीं रहे हैं। इस दौरान कई बड़ी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुईं। अब फिल्म एग्जिबिटर्स ने सलमान खान को पत्र लिखकर गुजारिश की है कि उनकी फिल्म 'राधे' को ओटीटी की बजाय सिनेमाघरों में रिलीज किया जाए।

 
फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स ने सलमान खान से गुजारिश की है कि वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई' को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला ना लें। वो अपनी फिल्म को सीधे ईद के मौके पर थिएटर्स में ही रिलीज करें। यही भाईजान की तरफ से उनके लिए सबसे बड़ी ईदी होगी। 
फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अक्षय राठी ने ट्विटर पर लिखा है, डियर सलमान खान, फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स की तरफ से यह गुजारिश है कि आप राधे को सीधे सिनेमाघरों में ही रिलीज करें क्योंकि इससे फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स और सिनेमा बिजनेस से जुड़े लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी। हम राधे को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में देखना चाहते हैं।
 
सलमान खान की राधे इस समय में थिएटर्स के लिए एक अहम कड़ी साबित हो सकती है। जो पहले कि तरह थिएटर्स में ऑडियंस को आकर्षित करें। सिंगल स्क्रीन थिएटर्स के लिए राधे उन कुछ फिल्मों में से एक है जो सिनेमाघरों के लिए भाग्यशाली साबित हो सकती है।
 
बता दें कि फिल्म राधे में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं।खास बात तो यह है कि इस फिल्म में भी सलमान खान कॉप की भूमिका में नजर आएंगे।
 
ये भी पढ़ें
उर्वशी रौटेला ने बर्थडे पर मां को दिया सरप्राइज, पोस्ट शेयर कर बोलीं- उनके बिना कुछ भी नहीं हूं