शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sara ali khan refuse to remove the mask in front of camera video viral
Written By
Last Modified: रविवार, 3 जनवरी 2021 (12:09 IST)

सारा अली खान ने मास्क उतारने से किया मना, बोलीं- माफ करो दोस्तों, वीडियो वायरल

सारा अली खान ने मास्क उतारने से किया मना, बोलीं- माफ करो दोस्तों, वीडियो वायरल - sara ali khan refuse to remove the mask in front of camera video viral
बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर किसी इवेंट में या एयरपोर्ट पर स्पॉट होते रहते हैं। इस दौरान अक्सर मीडिया के अनुरोध पर, कुछ स्टार पोज देते हुए अपना मास्क भी उतार देते हैं, हालांकि इस बार शटरबग्स में नजर आईं एक्ट्रेस सारा अली खान सुरक्षा और सेहत और लाइमलाइट से ज्यादा प्राथमिकता दी और मास्क उतारने से इनकार कर दिया।

 
कार की ओर जा रही एक्ट्रेस से मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों ने मास्क उतारने की अपील की थी। सारा स्पॉट होने के बाद जल्दी से कार के अंदर बैठ गई और मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए और मास्क को लेकर कहा वह फोटो के लिए इसे नहीं हटाएगी, अपनी कार के अंदर बैठे होने के बाद भी उन्होंने मास्क हटाने से इनकार कर दिया।
 
वीडियो में सारा अली खान कहती सुनाई दे रही हैं- माफ करो दोस्तों, मास्क नहीं निकालेंगे। पैपराजी काफी अपील करती है, लेकिन एक्ट्रेस मास्क हटाने से मना कर देती हैं। सोशल मीडिया पर सारा के अंदाज को पसंद किया जा रहा है।
 
बता दें कि इससे पहले करीना कपूर भी अपने टॉक शो की शूटिंग के बाद स्पॉट की गई थीं लेकिन उन्होंने मास्क उतारने से इनकार कर दिया था। करीना के अलावा हाल में कोरोना वायरस से जंग जीत चुकीं कृति सैनन भी एयरपोर्ट पर देखी गई थीं लेकिन उन्होंने मास्क उतारने से इनकार कर दिया था।
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 14 : राखी सावंत को परेशान करने पर सलमान खान ने लगाई घरवालों को फटकार