सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. urvashi rautela gives surprise of gold plated cake to mom meera on her birthday
Written By
Last Modified: रविवार, 3 जनवरी 2021 (14:12 IST)

उर्वशी रौटेला ने बर्थडे पर मां को दिया सरप्राइज, पोस्ट शेयर कर बोलीं- उनके बिना कुछ भी नहीं हूं

उर्वशी रौटेला ने बर्थडे पर मां को दिया सरप्राइज, पोस्ट शेयर कर बोलीं- उनके बिना कुछ भी नहीं हूं - urvashi rautela gives surprise of gold plated cake to mom meera on her birthday
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, वह अकसर अपने तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ साझा करती नजर आ जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी मॉम का बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा की हैं।

 
उर्वशी ने अपनी मॉम से गोल्ड प्लेटिड केक कटवाया। इन तस्वीरों में उर्वशी ब्लू कलर के आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही हैं, वहीं, उर्वशी की मां मीरा रौटेला ब्लैक कलर के गाउन में नजर आ रही हैं। उर्वशी रौतेला ने अपनी मां के जन्मदिन पर एक इमोशनल नोट भी लिखा। 
 
अभिनेत्री ने लिखा, मां मीरा रौटेला के जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। मैं चाहूंगी कि मेरी मां को पता चले कि मैं उनके बिना कुछ भी नहीं हूं, लेकिन मैं अपनी तरफ से दुनिया को हासिल करूंगी, आई लव यू मां। प्रत्येक बीतते दिन के साथ मैं आपकी आभारी हूं, क्योंकि आपने मुझे गर्मजोशी, मार्गदर्शन, प्यार और अपना दिल दिया है।
उन्होंने कहा, आप वो हैं, जो मुझे बिना शर्त प्यार करती हैं। चाहे मैं सही रास्ते पर रहूं या गलत। आपका जगह कोई नहीं से सकता। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं, मैं जहां भी जाऊंगी तुम हमेशा मेरे लिए रहोगी। थैंक यू मां।
 
उर्वशी रौटेला के वर्क फ्रंट की बात करे तो वह हाल ही में फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' में नजर आई थीं। उनका एक और वीडियो सॉन्ग 'तेरी लोड वे' भी रिलीज के लिए तैयार है। उनकी तेलुगू और हिन्दी थ्रिलर फिल्म 'ब्लैक रोज' की शूटिंग भी हाल ही में खत्म हुई है।
 
ये भी पढ़ें
मलाइका अरोरा की हॉट बिकिनी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर ढाया कहर, गोवा में एंजॉय कर रहीं वेकेशन