शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Fanne Khan, Aishwarya Rai Bachchan, First Look
Written By

फन्ने खान में ऐश्वर्या राय का लुक हुआ रिलीज... गजब की खूबसूरत

फन्ने खां
इस ईद पर सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' तो रिलीज हो ही रही है, साथ में ऐश्वर्या राय की 'फन्ने खान' भी रिलीज होने वाली है। दो पूर्व प्रेमी बॉक्स ऑफिस पर भिड़ते हुए नजर आएंगे। 
 
फन्ने खान में ऐश्वर्या का लुक जारी हो गया है। उम्र बढ़ने के साथ-साथ ऐश्वर्या की खूबसूरती बढ़ती जा रही है और यह फोटो देखने में समझ आ रहा है। सुंदरता के मामले में वे अपने से कम उम्र की नायिकाओं से मीलों आगे हैं। 
 
अतुल मांजरेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ अनिल कपूर, राजकुमार राव, दिव्या दत्ता जैसे कलाकार हैं। यह  फिल्म 'एवरीबडी इज़ फेमस' नामक फिल्म का रीमेक है। वर्ष 2000 में यह फिल्म ऑस्कर के लिए नामांकित थी। 
ये भी पढ़ें
काश ऐसा ही होता वैलेंटाइन... बॉलीवुड की 'खास' जोड़ियां