बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Esha Deol to tie the knot again
Written By

ईशा देओल फिर लेंगी फेरे

ईशा देओल फिर लेंगी फेरे | Esha Deol to tie the knot again
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी अभिनेत्री ईशा देओल ने जुन 2012 में जुहू के इस्कॉन मंदिर में अपने बॉयफ्रेंड भरत तख्तानी के साथ शादी कर ली थी। इस समारोह में केवल परिवार और दोस्तों को शामिल किया गया था। लेकिन अब एक बार फिर कुछ साल बाद, ईशा गठबंधन करने वाली हैं, वो भी अपने ही पति के साथ। 
 
यह किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि असली में होने वाला है। सभी जानते है कि ईशा मां बनने वाली हैं। इसी के चलते उनके पति भरत जो की सिन्धी है उनके रीति रिवाज़ के चलते यह कार्यक्रम होने वाला है। 
 
ईशा और भरत एक बार फिर फेरे लेंगे लेकिन इस बार सात के बजाय तीन फेरे लिए जाएंगे। 24 अगस्त को सिंधी रिवाज़ के चलते 'गोद भराई' के कार्यक्रम में पति-पत्नी 3 फेरे लेते है। खबर यह भी है कि उनकी शादी की तरह ही, ईशा और उनके पति की ड्रेसेस भी फिर से नीता लुल्ला द्वारा डिजाइन किए जाएंगे, जो की ईशा की पुरानी दोस्त है।
 
ईशा और भरत की शादी तमिल रीति रिवाज़ से हुई थी। लेकिन 'गोद भराई' अब एक सिंधी पुजारी द्वारा आयोजित की जाएगी जो हिंदी में भी मंत्रों का  जप कर रहे होंगे। इसके अलावा पुजारी बच्चे की भलाई के लिए भी प्रार्थना करेंगे, जिसके बाद परिवार के सदस्य ईशा के सिर पर तेल लगाएंगे। इसके बाद उन्हें आशीर्वाद और उपहार दिये जाएंगे। इसके साथ ही महिला संगीत और मेहन्दी सेरेमनी भी होगी। 
 
ईशा की मां बनने से पहले इस तरह से दुसरी शादी देखना वाकई दिलचस्प  रहेगा। 
ये भी पढ़ें
अजय देवगन से ये दो हीरोइनें करना चाहती थीं शादी!