बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. John Abrahim, The Invisible Guest, Tapasee Pannu
Written By

जॉन अब्राहम करेंगे एक धांसू थ्रिलर

जॉन अब्राहम करेंगे एक धांसू थ्रिलर - John Abrahim, The Invisible Guest, Tapasee Pannu
खबर थी कि जॉन अब्राहम एक हॉलीवुड के थ्रिलर की रीमेक बनाने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म का नाम तो फिलहाल तय नहीं हुआ है लेकिन यह जरूर पता चला है कि यह हॉलीवुड नहीं बल्कि एक फ्रेंच फिल्म 'द इंविज़िबल गेस्ट' का रीमेक होगा।   
 
जॉन को यह फिल्म बहुत पसंद आई थी। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में इतनी अच्छी सस्पेंस और थ्रिलर फिल्में नहीं बनती। इसलिए इस फिल्म का रीमेक बनाना सही रहेगा। फिल्म में हो सकता है तापसी पन्नु भी हो। इस साल दिसंबर या जनवरी 2018 के आसपास इसकी शूटिंग शुरू होने की सम्भावना है।
 
फिल्म लक्ष्मी द्वारा निर्देशित की जाएगी जिनकी बॉलीवुड में यह पहली निर्देशित फिल्म होगी। फिल्म का प्रोडक्शन जॉन अब्राहम के साथ प्रेरणा अरोड़ा और अर्जुन एन कपूर के क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट करेंगे। 
 
'द इंविज़िबल गेस्ट' एक युवा व्यापारी की कहानी है जो अपनी प्रेमिका की हत्या के लिए गिरफ्तार होने के बाद अपनी बेगुनाही साबित करने की कोशिश करता है। फिल्म की शैली, कहानी और क्लाइमेक्स शानदार है। 
 
फिलहाल जॉन अपनी अगली फिल्म 'परमाणु- द स्टोरी ऑफ पोखरन' में डायना पेंटी और बोमन ईरानी के साथ नज़र आने वाले हैं। यह फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
क्या आर माधवन करेंगे 'फन्ने खान' ऐश्वर्या के साथ रोमांस?