मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dibyendu bhattacharya, boycott bollywood
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 दिसंबर 2022 (18:05 IST)

बॉलीवुड का ही क्यों, नेताओं या भ्रष्ट लोगों का भी बायकॉट कीजिए: दिब्येंदु भट्टाचार्य

बॉलीवुड का ही क्यों, नेताओं या भ्रष्ट लोगों का भी बायकॉट कीजिए: दिब्येंदु भट्टाचार्य - dibyendu bhattacharya, boycott bollywood
इन दिनों ज्यादातर फिल्म और कलाकारों को लेकर बॉयकॉट की बातें होती रहती हैं। हर समय पर निशाने पर कलाकार रहते हैं। 
 
अभिनेता दिब्येंदु भट्टाचार्य भी इससे आहत हैं। वे कहते हैं- यह सब सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शुरू हुआ। मैं इस बात का समर्थन नहीं करता। 
 
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए वे कहते हैं- क्यों कोई उन नेताओं का बॉयकॉट नहीं करता जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। क्यों कोई उनका बॉयकॉट नहीं करता जो पैसे लेकर भाग गए है? क्यों कोई उस डिपार्टमेंट में काम करने वालों का बॉयकॉट नहीं करता जो ठीक से काम नहीं करते? इनका बहिष्कार कीजिए। कलाकार सॉफ्ट टारगेट हैं इसलिए हर बार उन पर ही निशाना लगाया जाता है। 
 
दिब्येंदु भट्टाचार्य की बात में तो दम है। उम्मीद की जानी चाहिए कि धीरे-धीरे ये बातें स्वत: समाप्त हो जाएगी। 
ये भी पढ़ें
Pathaan पर विवाद के बीच शाहरुख खान बोले- कुछ लोग सोशल मीडिया पर नेगेटिविटी फैला रहे हैं