रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. actress Veena Kapoor found alive
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 दिसंबर 2022 (15:28 IST)

एक्ट्रेस वीणा कपूर जिंदा है, खबर थी कि बेटे ने हत्या कर लाश नदी में फेंक दी थी

एक्ट्रेस वीणा कपूर जिंदा है, खबर थी कि बेटे ने हत्या कर लाश नदी में फेंक दी थी | actress Veena Kapoor found alive
Photo - Twitter

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि एक्ट्रेस वीणा कपूर नहीं रहीं। उनके बेटे ने प्रॉपर्टी के लिए उनकी हत्या कर लाश को नदी में फेंक दिया। कुछ कलाकारों ने इस बात को कंफर्म कर दिया और लगे हाथों श्रद्धांजलि भी दे डाली। मीडिया में भी खबर आ गई। 
 
अब फिल्मों की तरह ट्विस्ट ये आया है कि वीणा कपूर तो जिंदा हैं। उन्होंने पुलिस थाने पहुंच कर उन अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी जिन्होंने इस तरह की बातें फैलाईं। दूसरी तरफ उनके बेटे को लोगों ने इतने बुरे-बुरे मैसेज भेजे कि वह बीमार हो गया। 
 
आखिर ये कंफ्यूजन हुआ कैसे? दरसअल एक महिला की हत्या हुई जिसे उसके बेटे ने ही मारा था। उस महिला का नाम भी वीणा कपूर था। लोग समझे कि ये एक्ट्रेस वीणा कपूर हैं और फिर गलतफहमी पर गलतफहमी पैदा हो गई। 
 
वीणा कपूर के बेटे ने कहा कि वह अपनी मां से बहुत प्यार करते हैं और कभी ऐसा बुरा काम करने का सोच भी नहीं सकते। 'मिड डे' से बात करते हुए वीणा कपूर ने कहा कि इस गलतफहमी के कारण उन्हें काम मिलना बंद हो गया है और वे परेशान हैं। 
ये भी पढ़ें
दीपिका की 'भगवा बिकिनी' का विरोध करने वालों को प्रकाश राज ने कहा- घिनौना... कब तक बर्दाश्त करना पड़ेगा