शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. actress sonarika bhadoria gets engaged to boyfriend vikas parashar
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 14 दिसंबर 2022 (17:38 IST)

टीवी की 'पार्वती' सोनारिका भदौरिया ने की बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड से सगाई

टीवी की 'पार्वती' सोनारिका भदौरिया ने की बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड से सगाई | actress sonarika bhadoria gets engaged to boyfriend vikas parashar
टीवी शो 'देवों के देव महादेव' में 'माता पार्वती' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने सगाई कर ली है। एक्ट्रेस ने गोवा में एक भव्य समारोह में अपने बॉयफ्रेंड से निर्माता बने विकास पराशर से सगाई की। इसके साथ ही सोनारिका ने रोका भी कर लिया है।

 
सोनारिका भदौरिया ने अपनी सगाई की खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीरों में सोनारिका काफी खुश नजर आ रही हैं। सगाई समारोह में परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल हुए।
 
इन तस्वीरों के साथ सोनारिका ने कैप्शन में लिखा, 3.12.2022 मेरा पूरा दिल मेरी पूर जिंदगी के लिए। मैंने खुद को जीवनभर के लिए एक तोहफा दिया है। इस आशीर्वाद के लिए बहुत खुश हूं। रोका की ढेर सारी बधाइयां विकास।
 
एक इंटरव्यू के दौरान सोनारिका ने बताया ‍कि विकास ने उन्हें मालदीव में शादी के लिए प्रपोज किया था। सोनारिका के होने वाले पति एक बिजनेसमैन हैं। सोनारिका और विकास लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
ठंड से कैसे बचें : कमाल का जोक है