बिकिनी फोटोशूट में दीपिका पादुकोण लगीं गजब
दीपिका पादुकोण का मूड इन दिनों ऑफ है क्योंकि उनकी महत्वाकांक्षी फिल्म 'पद्मावती' कब रिलीज होगी, ये वे नहीं जानती। फिल्म का प्रमोशन रोक दिया गया है और दीपिका की डेट्स बेकार हो गईं। इसका उपयोग करते हुए वे श्रीलंका जा पहुंची और फिल्मफेअर मैगजीन के लिए उन्होंने स्विमसूट में फोटोशूट कर अपने फैंस को खुश करने की कोशिश की है। इन फोटो में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ब्लैक स्विमसूट, स्मोकी आइज़, समुंदर का हसीन नजारा इस फोटो शूट को खूसबूरत बना रहा है। फिल्मफेअर के कवर पर दीपिका पिंक पुलओवर में दमक रही हैं।