शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Dangal, Haraamkhor, Box Office, Aamir Khan
Written By

दंगल का चौथा और हरामखोर का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड

दंगल का चौथा और हरामखोर का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड - Dangal, Haraamkhor, Box Office, Aamir Khan
आमिर खान की दंगल को लेकर एक ही सवाल है कि क्या यह फिल्म चार सौ करोड़ के आंकड़े तक पहुंचेगी? यह एक रोचक क्रिकेट मैच की तरह हो गया है। लगभग दस दिन का समय बाकी है और फिल्म को तीस करोड़ रुपये का कलेक्शन करना है। 24 जनवरी के बाद यह काम कठिन हो जाएगा क्योंकि 'रईस' और 'काबिल' प्रदर्शित हो जाएगी और 'दंगल' लगभग सिनेमाघरों से बाहर हो जाएगी। 


 
चौथे वीकेंड पर फिल्म ने 10.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। शुक्रवार 1.94 करोड़ रुपये, शनिवार 4.06 करोड़ और रविवार 4.24 करोड़ रुपये। रविवार कलेक्शन और ज्यादा रहते यदि क्रिकेट मैच नहीं होता तो। रोचक मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया और इसका सीधा असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर हुआ। 24 दिनों में यह फिल्म अब तक भारत से 370.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 
 
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'हरामखोर' का बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही कमजोर प्रदर्शन रहा। फिल्म समीक्षकों ने तो तारीफ की, लेकिन दर्शक सिनेमाघर नहीं पहुंचे। फिल्म का प्रचार बहुत कम किया गया है और इसका भी असर हुआ। फिल्म ने पहले दिन 23.70 लाख रुपये, दूसरे दिन 35.60 लाख रुपये और तीसरे दिन 41.90 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से पहले वीकेंड में यह फिल्म मात्र 1.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई। 
ये भी पढ़ें
पूरी इंडस्ट्री में देखा है ऐसा परिवार : राकेश रोशन