शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 17 promo smarth jurel and abhishek kumar fight because of isha malviya
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 30 अक्टूबर 2023 (16:50 IST)

Bigg Boss 17 : ईशा मालवीय को लेकर फिर भिड़े अभिषेक और समर्थ, हाथापायी की आई नौबत

Bigg Boss 17 : ईशा मालवीय को लेकर फिर भिड़े अभिषेक और समर्थ, हाथापायी की आई नौबत | bigg boss 17 promo smarth jurel and abhishek kumar fight because of isha malviya
Bigg Boss 17: रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' के घर में जब से समर्थ जुरेल ने एंट्री की है तब से जबरदस्त झगड़ा देखने को मिल रहा है। समर्थ खुद को बिग बॉस के घर में मौजूद ईशा मालवीय का करंट बॉयफ्रेंड बता रहे हैं। वहीं ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार भी घर में ही मौजूद है।
 
ऐसे में ईशा को लेकर समर्थ और अभिषेक के बीच हर दिन भिडंत हो रही है। हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें समर्थ और अभिषेक की लड़ाई हाथापाई तक पहुंचती दिख रही है। वीडियो में अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल ईशा मालवीय को लेकर झगड़ते नजर आ रहे हैं। 
 
प्रोमो मे समर्थ अभिषेक से कहते हैं, क्या रियलाइज करवाना चाहता है तू ईशा को, तू कह रहा है कि वो 2 महीने में मूव ऑन कैसे कर गई, अगर तुझसे प्यार करती थी तो? यह सुनकर अभिषेक अपनी सफाई देते हैं। लेकिन समर्थ कहते हैं, उसकी मर्जी है, वह एक दिन में भी मूव ऑन कर सकती है। उसको बुरा लग रहा है, तू उसे नहीं बोलेगा ऐसा कुछ भी। वह हक से यहां रह सकती है। उसकी मर्जी है, तू उसे पोक नहीं करेगा।
 
समर्थ कहते हैं, वो मेरे साथ है। समझ आया तुझे। तो मुझे तो बुरा लगा। वो मेरे साथ है। तू उसको उंगली नहीं कर सकता। वो यहां पर रहेगी। वहीं, अभिषेक ने लगातार कहते हैं कि वो अकेली आई है गेम में। वो अकेले खेलेगी।
 
इसके बाद समर्थ अभिषेक पर भड़ते हुए कहते हैं, अगर तुम हरकते ऐसी करोगे ना तुम्हारे साथ कोई नहीं रहेगा। औरतों की इज्जत करना सीखो। हाथ उखाड़ दूंगा तेरा अगर इस बार छुआ भी तो। देख मत नहीं तो आंखें नोच लूंगा तेरी। 
 
समर्थ और अभिषेक के बीच हाथापाई भी होने वाली होती हैं लेकिन घरवाले दोनों को पकड़ कर दूर ले जाते हैं। लेकिन समर्थ एग्रेसिव होकर अभिषेक को मारने दौड़ पड़ते हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
8 साल बाद फिर साथ आए मोहनलाल और निर्देशक जोशी, फिल्म 'रामबाण' का हुआ ऐलान