मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Docu series Rainbow Rishta will premiere on Prime Video on November 7
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 30 अक्टूबर 2023 (14:34 IST)

समलैंगिक प्रेम कहानियों पर बनी डॉक्यू-सीरीज 'रेनबो रिश्ता' इस दिन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज

समलैंगिक प्रेम कहानियों पर बनी डॉक्यू-सीरीज 'रेनबो रिश्ता' इस दिन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज | Docu series Rainbow Rishta will premiere on Prime Video on November 7
Docu Series Rainbow Rishta: LGBTQIA+ समुदाय के कुछ सदस्यों के जरिए प्यार का जश्न मनाते हुए, भारत के सबसे पसंदीदा मनोरंजन डेस्टिनेशन, प्राइम वीडियो ने 'रेनबो रिश्ता' की घोषणा की है, जो एक अनस्क्रिप्टेड डॉक्यू-सीरीज़ है, जो छह प्रेरक और दिल को छू लेने वाली समलैंगिक प्रेम कहानियों पर बनी है। 
 
7 नवंबर को प्रीमियर होने वाली 'रेनबो रिश्ता' भारत और दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में दिखाई जाएगी। रेनबो रिश्ता प्राइम सदस्यता में नई जोड़ी गई है।
 
90 के दशक के पल्प-सिनेमा पर आधारित एक आधुनिक पंथ क्लासिक, सिनेमा मरते दम तक की सफलता के बाद, रेनबो रिश्ता वाईस स्टूडियोज प्रोडक्शन के साथ प्राइम वीडियो का दूसरा सहयोग है। इस छह भाग की डॉक्यू-सीरीज़ को जयदीप सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है। साथ ही इसमें कहानी निर्देशक ह्रदय ए. नागपाल और शुभ्रा चटर्जी भी हैं।
 
यह सीरीज दुनिया को LGBTQIA+ समुदाय के सदस्यों के जीवन की एक अनोखी, स्पष्ट और कभी ना कमजोर पड़ने वाले गुण के बारे में बताएगा। इस अनस्क्रिप्टेड सीरीज में त्रिनेत्रा हलदर, ऐश्वर्या आयुष्मान, डेनिएला मेंडोंका, अनीज़ सैकिया, सनम चौधरी, सोहम सेनगुप्ता, सुरेश रामदास और सदम हंजाबम के असल जीवन के अनुभवों के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों की कहानियां शामिल की गई हैं।
 
रेनबो रिश्ता ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 के लिए प्राइम वीडियो के उत्सव लाइनअप का एक हिस्सा है। इस लाइन-अप में कई अन्य ओरिजिनल सीरीज और कई भाषाओं में ब्लॉकबस्टर फिल्में भी शामिल हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'बस्तर : द नक्सल स्टोरी' की शूटिंग शुरू होते ही फिल्ममेकर विपुल अमृतलाल शाह की बढ़ी सिक्योरिटी