शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bang Bang Reloaded, Hrithik Roshan, Katrina Kaif, Bang Bang Sequel
Written By

इस फिल्म के सीक्वल में धमाल मचाएंगे रितिक रोशन और कैटरीना कैफ!

इस फिल्म के सीक्वल में धमाल मचाएंगे रितिक रोशन और कैटरीना कैफ! - Bang Bang Reloaded, Hrithik Roshan, Katrina Kaif, Bang Bang Sequel
कैटरीना कैफ और रितिक रोशन की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बैंग बैंग' ने भले ही बॉक्स-ऑफिस पर ज़्यादा कमाई ना की हो, लेकिन फिल्म में दोनों की परफॉर्मेंस देखने लायक थी। पिछले वर्ष जब फिल्म 'ए जेंटलमैन' की चर्चाएं गर्म थी तब लग रहा था कि यह फिल्म 'बैंग बैंग' का सीक्वेल हैं। हालांकि जल्द ही यह पता चल गया कि खबरें गलत हैं, लेकिन अब फैंस वाकई इसका सीक्वेल देख सकेंगे। 
 
खबर है कि फॉक्स स्टुडियोज़ इस फिल्म के सीक्वेल पर काम करने का विचार कर रहे हैं। फिल्म का नाम 'बैंग बैंग रीलोडेड' हो सकता है। बैंग बैंग के मेकर्स फिल्म के सीक्वेल पर काम कर रहे हैं। इसका टाइटल बैंग बैंग रीलोडेड रखा गया है, जिसे इस सप्ताह रजिस्टर करा दिया गया है। कास्ट के तौर पर रितिक रोशन और कैटरीना कैफ को फिर से लिए जाने की संभावना है। बाकी की अपडेट जल्द मिलेंगी। 


 
फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है। फिलहाल रितिक रोशन, विकास बहल की 'सुपर 30' की शूटिंग के साथ व्यस्त हैं। कैटरीना भी ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान और ज़ीरो में व्यस्त हैं।